सदभावना मंच व्दारा बाबा साहब अम्बेडकर जयंती पर माल्यार्पण कर किया नमन*

नरेंद्र मालाकार खंडवा से

 

खंडवा।। मालीकुआं स्थित सदभावना मंच में अध्यक्ष प्रमोद जैन की अध्यक्षता में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाई गयी। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि आनंद विभाग प्रमुख बीके मंसारे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भीमराव रामजी अम्बेडकर, डॉ॰ बाबासाहब अम्बेडकर नाम से लोकप्रिय, भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाज सुधारक थे। डा. अंबेडकर जी के पास 32 डिग्रियां थी और उन्हें 9 भाषाओं का ज्ञान था। उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान

चलाया था। श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया था। इस मौके पर पूर्व डीएसपी आनंदपाल तोमर, प्रमोद जैन, देवेद्र जैन, सुरेंद्र गीते, डा. एमएम कुरेशी, तिलोक चौधरी, सुनील सोमानी, एनके दवे, निर्मल मंगवानी, बीके मंसारे, तारकेश्वर चौरे, अतुल रावत, ललीत चौरें, वैज्ञानिक अर्जुन बुंदेला, राधेश्याम शाक्य, ओम पिल्ले, कैंलाश पटेल, भरत हिरवे, नारायण फरकले, ललीत चौरे, सुभाष मीणा आदि सहित अनेक मंच सदस्यों व्दारा बाबा साहब के अपने विचार व्यक्त छाया चित्र पर पुष्प अर्पित किये गये।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.