भूमिगत खदान में ठेका मजदूर की मौत” “प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप”

मनोज गढ़वाल

 

परासियाः- सियाल घोघरी भूमिगत खदान में शुक्रवार एक ठेका मजदूर की सिर पर चोट

लगने से मौत हो गई, मजदूर छत्तीसगढ़ का रहने वाला था ठेका कम्पनी भी छत्तीसगढ़ ठेकेदार, वेद सिंह की बताई जाती है। मजदूर की मौत को लेकर लापरवाही के आरोप लगाए जा रहे हैं बताया जा रहा है कि विगत तीन दिनों से खदान का मेन फेन खराब है जिसकी मरम्मतीकरण का कार्य चल रहा है, किन्तु फेन पूरी तरह ठीक नहीं किया जा सका था । शुकवार प्रथम पाली पर कुछ मजदूर भुमिगत खदान पर कार्य के लिए भेजे गए थे जहाँ आक्सीजन की कमी के कारण मजदूर बेहोश होकर गिर पड़ा सिर पर गंभीर चोट लगने से मजदूर सतवंत पिता नारायण पटले छत्तीसगढ़ निवासी की मौत हो गई। मजदूर को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, वहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया | ज्ञात्वय हो कि मुआरी खदान को निजी कम्पनी आर सी.सी.पी.एल. रिलायंस कम्पनी द्वारा संचालित किया जा रहा है यहाँ से उत्पादित कोयला सतना स्थित सीमेंट प्लांट भेजा जाता है। मृतक मजदूर ठेकेदार वेद सिंह के अडंर में सुपर वाइजर पद पर कार्य करता था इस सन्दर्भ में जब ठेकेदार वेद सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जब शिफ्ट उतरी थी तो मजदूर के साथ अन्य मजदूर भी थे कार्यस्थल पर मजदूर की तबीयत खराब हो गई तो मजदूर मेन राइडिंग सिस्टम से बाहर आने के लिए गया, किन्तु वहाँ गिरा हुआ पाया गया जिसे तत्काल अस्पताल भेजा गया वहाँ उसे मृत घोषित किया गया | मेन फेन का मरम्मत किया जा रहा है खदान में हवा तथा आक्सीजन को लेकर कोई समस्या नहीं है नया फेन लगाया गया है। मृतक को शनिवार जिला चिकित्सालय पोस्ट मार्डम के लिए भेजा गया है पोस्ट मार्डम रिर्पोट से स्पष्ट होगा कि मजदूर की मौत किन कारणों से हुई ?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.