*सशक्त पत्रकार समिति, युनाइटेड प्रेस ऑर्गेनाइजेशन और राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित “सर्वधर्म होली मिलन” समारोह में देखने को मिली भाईचारे की झलक।*
*भाईचारे की मजबूती के लिए प्रभावी काम करने और समाज को सही दिशा दिखाने वाले सर्वधर्म के धर्मगुरुओं को सम्मानित किया।*
*बुरहानपुर शहर की गंगा -जमुनी* *संस्कृति को और निखारने के संकल्प के साथ “सर्वधर्म होली मिलन एवं रंगोत्सव” का भव्य आयोजन संपन्न।*
बुरहानपुर। शहर की गंगा जमुनी संस्कृति को और मजबूत बनाने हेतु सशक्त पत्रकार समिति, युनाइटेड प्रेस ऑर्गेनाइजेशन और राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में लोगों में आपसी भाईचारा और सौहार्द कायम करने के उद्देश्य से “सर्वधर्म होली मिलन एवं रंगोत्सव” का भव्य आयोजन खंडवा रोड़ स्थित सुरेन्द्र पैलेस मेरेज गार्डन एंड रेस्टोरेंट में आयोजित किया गया, जिसमें शहर के 200 से अधिक सर्वधर्म के पत्रकारगण एवं गणमाननीय जनों ने शिरकत की। सर्वप्रथम समारोह का उद्घाटन हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई के धर्मगुरुओं ने संयुक्त रूप से सर्वधर्म-सद्भाव की कड़ी को मजबूत कर अच्छी मिशाल कायम करते हुए अपने अपने विचार रखें। तत्पश्चात् सभी धर्मगुरुओं का तीनों संस्थाओं ने शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया जिसके बाद सभी ने एक दुसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर हिन्दू, मुस्लिम, सिख, तथा इसाई भाईचारे की मजबूती के लिए समाज के हर तबके में विश्वास और सद्भावना कायम करने के लिए धार्मिक ,सामाजिक प्रतिनिधियों ने जोरदार पैरवी की। इस अवसर पर यूनाइटेड प्रेस आर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष रिज़वान अंसारी ने बताया कि ऐतिहासिक शहर बुरहानपुर गंगा जमुनी
तहजीब का शहर है, यह अनूठा आयोजन देश और सर्व समाज की राष्ट्रीय एकता धर्म निरपेक्षता की मजबूती के लिए किया गया है। देश में इस तरह के आयोजन कराते रहना चाहिए जिससे आपसी भाईचारा कायम रहें, इसी चीज को ध्यान में रखते हुए सर्वधर्म होली मिलन समारोह कराया गया। वहीं सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले ने देश वासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली पर्व अन्याय,अहंकार और अभिमान के खिलाफ विश्वास और न्याय की जीत का प्रतीक हैं, श्री जंगाले ने कहा कि होलिका में अपने कड़वे अनुभव, बैर भाव को भस्म करते हुए जीवन में समरसता,भाईचारा और सकारात्मकता का प्रवाह हो। अथाह विषम परिस्थिति में भी आशावादी बनें रहे। राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के प्रदेश महासचिव
तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने कहा कि होली के अवसर पर ऐसे कार्यक्रम से आपसी भाईचारे को बल मिलता है और समाज में अच्छा संदेश जाता है। होली का पर्व गले लगाकर पुरानी कहासुनी को भूलने और एक नई शुरुआत की पहल है। कई बार देखने में आता है कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जाती हैं, लेकीन ऐसे आयोजनों से उनके मंसूबों पर पानी फिरेंगा और लोगों में आपसी भाईचारा कायम रहेंगा। उदासीन आश्रम के महंत स्वामी पुष्कारानंद महाराज ने कहा कि वास्तव में होली मिलन समारोह में सर्वधर्म-सद्भाव की झलक देखने को मिली, ऐसे आयोजन शहर के विकास के साथ-साथ भाइचारे को बढ़ावा देगा मुस्लिम समुदाय से प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए रफीक गुल मोहम्मद ने कहा कि सर्वधर्म सद्भाव के साथ ही देश को विकसित किया जा सकता है, आज नफरतों को खत्म करने के लिए आवश्यकता है कि सबको साथ लेकर ऐसे कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन हो। सिख समुदाय से प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए रुपिंदर किर ने कहा कि हमारे बुरहानपुर के
लिए गौरव की बात है कि बुरहानपुर की स्वच्छ मीडिया लोगों को एकजुट करने में अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं। कार्यक्रम के विशेष सहयोगी रहें सुरेन्द्र पैलेस के संचालक प्रवीण सुरेन्द्र देवताले ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकू टांक, अजय रघुवंशी, मनोज तारवाला, किशोर महाजन, प्रियांक सिंह ठाकुर, सलीम कॉटनवाला सहित बड़ी संख्या में पत्रकारगण, गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधी मौजूद रहें।