सुंदर नगर के गुर्जर भवन में हुआ भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन व होली मिलन समारोह

नरेंद्र मालाकार खंडवा से

*हितग्राहियों को भाजपा के कार्यों का अहसास दिलाना होगा, फिर ज्ञानेश्वर जी का सांसद बनना तय है*
*-सुंदर नगर के गुर्जर भवन में हुआ भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन व होली मिलन समारोह*
*बुरहानपुर.* सुंदर नगर स्थित गुर्जर भवन में भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन व होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ने बताया- सम्मेलन में खंडवा लोकसभा प्रत्याशी व सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक अर्चना चिटनीस व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. श्री मनोज माने ने फूल बरसाकर कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. श्री मनोज माने ने कहा- राष्ट्रीय अध्यक्ष का आग्रह है कि हर मतदान केंद्र पर पिछले विधानसभा चुनाव से 10% अधिक मत

लाना है। खंडवा संसदीय क्षेत्र और मप्र में हमारा सेमीफाइनल में जाना सुनिश्चित। ज्ञानेश्वर जी का सांसद बनना भी तय है। इसके लिए हम कार्यकर्ताओं को घर-घर तक जाना होगा। भव्य राम मंदिर बना, धारा 370 हटी, समान नागरिकता भाजपा लाई है। यह सभी को अहसास कराना है। कार्यक्रम को लोकसभा व जिला प्रभारी श्री कल्याण अग्रवाल, पूर्व विधायक श्री रामदास शिवहरे ने भी संबोधित किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को, लोकसभा विस्तारक श्री उज्जवल जोशी, प्रभारी दिलीप श्रॉफ, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप पाटिल, शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र तिवारी, कैलाश पारीक, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष किरण रायकवार, महामंत्री चिंतामन महाजन, सुभानसिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज लधवे, संभाजी सगरे, ईश्वर चौहान, सुनील वाघे, युवा नेता गजेंद्र पाटिल सहित अन्य उपस्थित रहे।
*मुगालता नहीं पालना कि हम ही चुनाव जीत रहे, चुनाव को चुनाव की तरह लड़ना है*
खंडवा संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी श्री ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा – यहां का एक-एक कार्यकर्ता ज्ञानेश्वर पाटिल है। खंडवा संसदीय क्षेत्र की 20 लाख जनता सांसद का प्रतिनिधित्व करती हैं। जनता मुझे जो आदेश देंगी। उसका पालन करूंगा। चुनाव का परिणाम क्या होना है। सब जानते हैं। भाजपा की सरकार बन रही है। लेकिन हमें इस मुगालते में भी नहीं रहना है कि चुनाव हम ही जितेंगे। हमें यह मुगालता नहीं पालना है। चुनाव को चुनाव की तरह लड़ना है। तभी हम चुनाव को जीत में बदल पाएंगे।

*यह चुनाव भारत बनाने का चुनाव है*
विधायक अर्चना चिटनीस ने कहा- ये चुनाव सांसद बनाने का चुनाव है क्या मात्र? यह चुनाव तेरा चुनाव, मेरा चुनाव है क्या? यह चुनाव भारत बनाने का चुनाव है। एक बार ट्रक चलाने की गलती कर दी। दूसरी बार में ट्रक को पलटा चुके है हम। अब लोकसभा चुनाव को जितने भर से बात नहीं बनेगी। 29 लोकसभा
क्षेत्र में अधिकतम तीन सीट में से आते है तो हमारे कार्यकर्ता होने का अर्थ है।
*संजय वारुड़े*
भजपा जिला मीडिया प्रभारी, बुरहानपुर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.