बे मौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की बढ़ाई चिंता गेहूं की फसल हुई आडी

प्रकाश सराठे

बे मौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की बढ़ाई चिंता गेहूं की फसल हुई आडी

सर्वे करके नुकसान का मुआवजा दिलाने की किसानों ने की माग

रानीपुर। सोमवार तीन बजे के बाद बे मौसम बारिश और ओलावृष्टि के साथ तेज हवा और आकाशीय बिजली गिरने की वजह से किसानों को खासा नुकसान हुआ है। घोड़ाडोगरी ब्लॉक के 172 गांव में से रानीपुर क्षेत्र के किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान होने की संभावना व्यक्ति की जा रही है। बताया जाता है कि जुवाडी, शोभापुर,रतनपुर,महकार,चार गांव,कुही,हीरावाडी, रानीपुर,आमढाना,अनकावाडी,चीखली,पजारा, खमलपुर,सलैया, सुखाढाना,बीसलदेही,कोलगाव के किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान होने की संभावना व्यक्त की गई है। किसान नरेंद्र महतो ,राजेश महतो,राजेश यादव, दिलीप यादव,राजकुमार मलैया,जगन्नाथ यादव, अशोक पटेल का कहना है कि इस बार गेहूं की फसल बेहतर थी गेहूं की फसल काटने की स्थिति पर भी पहुंच रही थी लेकिन सोमवार को हुए बे मौसम बारिश और ओलावृष्टि की वजह से किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। सोमवार दिन में और रात में तेज बारिश और ओलावृष्टि की वजह से गेहूं,चना,सरसों की फसल आड़ी हो गई है। इसके साथ जो किसानों को संभावना थी कि इस बार बेहतर गेहूं की फसल होगी लेकिन बे मौसम बारिश की वजह से किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। इसके अलावा कई स्थानों पर किसानों के द्वारा गेहूं की फसल काटने का कार्य भी शुरू कर दिया गया था और गेहूं की फसल को काटकर खेत में रखा गया था लेकिन अचानक मौसम परिवर्तन होने की वजह से किस संभाल नहीं पाया और किसान को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

आवले एवं चने के आकार के गिरे आकाशीय पत्थर

बे मौसम बारिश और ओलावृष्टि की वजह से किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ा है किसानों का कहना है कि बेर अवले के साइज के आकाशीय पत्थर गिरने की वजह से गेहूं,चना,सरसो की फैसले आड़ी हुई है और गेहूं की फैसले काली भी हो जाएगी ऐसी स्थिति में किसानों को कर्ज की चिंता सताने लगी है कई किसानों का कहना है की कर्ज लेकर उन्होंने खाद बीज समिति से लिया था और यदि पर्याप्त मात्रा में गेहूं की फसल चना और सरसों की फसल नहीं हुई तो उन्हें कर्ज भरने में खासी परेशानी का सामना और मकसद करनी पड़ेगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.