आवले के समान गिरे ओले तेज हवाओं के कारण गिरा पेड़ घोड़ा डोंगरी बरेठा मार्ग बंद देशावाडी में बिजली गिरने से गाय की मौत फसले हुई आड़ी

*बरेठा के पास आवले के समान गिरे ओले तेज हवाओं के कारण गिरा पेड़ घोड़ा डोंगरी बरेठा मार्ग बंद देशावाडी में बिजली गिरने से गाय की मौत फसले हुई आड़ी*

शाहपुर। बे मौसम बरसात ने किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खीच दी है। तेज हवाओं के साथ दोपहर 3:30 के बाद बरसात हुई ।बरेठा के पास लगभग 15 मिनट ओले गिरे हैं। पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुकेश इवने ने बताया कि दोपहर 3:30 बजे आवले के समान ओले गिरे हैं। वही देसावाडी में आवले के समान ओले गिरे

हैं तेज हवाओं के कारण फसले आडी हो गई है। देशावाडी के सरपंच कमल धुर्वे प्रकाश हेनोते ने बताया कि तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने से एक गाय की मौत हो गई है। हवा इतनी तेज थी की इमली का बड़ा पेड़ उखड़ कर रोड पर गिर गया जिसके कारण जाम लग गया। घोड़ा डोंगरी से बरेठा मार्ग पर 4:30 से जाम लगा है। पेड़ गिर जाने के कारण जाम लगा हुआ है। 6:30 बजे तक

सैकड़ो वाहन रुके हुए हैं। इसके अलावा शाहपुर में लगभग 3:30 से तेज बरसात हुई है। लगभग एक से डेढ़ घंटे तेज बारिश हुई है। कृषक जितेंद्र दीक्षित ने बताया कि बे मौसम बरसात होने के कारण खेतों में खड़ी फसल को नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि गेहूं की फसल सूखने पर है पानी गिर जाने से गेहूं की फसल को नुकसान होगा गेहूं काला पड़ सकता है। देशावाडी के किसानों ने बताया कि उनकी गेहूं की आई फसल आडी हो गई है शासन से सर्वे कराने की मांग की है।

*इनका कहना है*
देशावाडी के आसपास के क्षेत्र में फसलों को नुकसान हुआ है उसकी जानकारी मुझे लगी है। मौके पर पटवारी को जाने का बोला गया है। एक-दो दिन के अंदर सर्वे कर लिया जाएगा।
*सुनैना ब्राह्ममे*
तहसीलदार शाहपुर*

Get real time updates directly on you device, subscribe now.