*अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज वॉलीबॉल प्रतियोगिता मे मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे डॉ. नंदकिशोर पवार*
पुणे, महाराष्ट्र में आयोजित अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता मे मध्य प्रदेश टीम के सदस्य के रूप में डॉ. नंदकिशोर पवार, स्पोर्ट्स ऑफिसर, शासकीय महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी का चयन किया गया डॉ पवार द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार इस प्रतियोगिता का आयोजन महाराष्ट्र शासन की व्यवस्था अंतर्गत 18 से 22 फरवरी, 2024 तक श्री छत्रपति
शिवाजी स्पोर्ट्स कंपलेक्स, बालेवाडी, पुणे महाराष्ट्र में किया जा रहा हैं। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से शासकीय कर्मचारियों ने अपनी अपनी प्रदेश की टीमों के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया गया है डॉ. पवार कि इस उपलब्धि पर जयंती हाक्सर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैतूल की प्राचार्य डॉ. विजेता चौबे, शासकीय महाविद्यालय, घोड़ाडोंगरी के प्राचार्य डॉ देवी सिंह सिसोदिया जन भागीदारी अध्यक्ष श्री दीपक जैन, समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवं जिले के क्रीडा अधिकारियों एवं वॉलीबॉल खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रेषित की।