शिवाजी जयंती मनाई : मतदाताओं को किया जागरूक

 

सी० एमए राइज़ विद्यालय घोड़ा‌डोंगरी मेंआज शिवाजी जयती मनाई गई । इस अवसर विद्यार्थी शिवाजी की वेशभूषा में नजर आए छात्राओं ने मराठी वेशभूषा पहनी हुई थी।

शिवाजी की फोटो पर माल्यापर्ण पूजन कर एक रैली के निकाली गई। जय भवानी जय शिवाजी के नारों के साथ रैली निकाली गई। जिसमें शिवाजी घोडे पर अपनी सेना एवं जनता के साथ नगर भ्रमण पर निकले।

शिवाजी के बलिदान एवं युद्ध कला की विशेषता को विस्तृत रूप से बताया गया । कार्यक्रम में नगर की मराठा (कुनबी) समाज की महिलाएँ उपस्थित रही जहाँ उन्होंने शिवाजी की छायाचित्र पर माल्यार्पण किया एवं शिवाजी को सेना पर पुष्प वर्षा की।

इसी अवसर पर मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें मतदाता जागरूकता के नारे लगाकर ” नगरवासियो को जागरुक किया गया एवं निष्पक्ष निरभीक मतदान की समझाइश दी गई। फ्लेक्स के माध्यम से EVM & VVPAT के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गाण. प्रस्तुत किए गए तथा शिवाजी पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई. अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रथम तीन विद्यार्थियों को पुरुस्कल किया गया।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.