कल 19 फरवरी सोमवार को निशुल्क मोतियाबिंद परीक्षण ऑपरेशन शिविर का आयोजन

प्रमोद सूर्यवंशी

*आमला सिविल अस्पताल में 19 फरवरी सोमवार को निशुल्क मोतियाबिंद परीक्षण ऑपरेशन शिविर का आयोजन होगा*
आमला सिविल अस्पताल में निशुल्क मोतियाबिंद परीक्षण ऑपरेशन शिविर का आयोजन 19 फरवरी 2024 सोमवार को सुबह 10:00बजे से दोपहर 2:30 तक होगा। पाढर अस्पताल बैतूल द्वारा आयोजित इस शिविर का आयोजन जिला दृष्टि चिहीनता नियंत्रण समिति बैतूल के निर्देशन मे हो रहा है।

संयोजक एंव खंड चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य विभाग आमला के विशेष मार्गदर्शन में अभिनव समाज कल्याण संगठन अंधारिया ,नवाकुर संस्था मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, एवं जनसेवा कल्याण समिति आमला, इस शिविर केआयोजन में विशेष सहयोग कर्त्ता है। शिविर में आंखों की जांच कर मोतियाबिंद के ऑपरेशन एवं लैंस से प्रत्यारोपण निशुल्क व्यवस्था की गई है। मोतियाबिंद के मरीजों के ऑपरेशन एवं लैंस

प्रत्यारोपण पाढर अस्पताल में किए जाएंगे मोतियाबिंद के मरीजों को जांच स्थल से वाहन द्वारा पाढर अस्पताल हेतु ले जाया जाएगा व ऑपरेशन पश्चात वाहन द्वारा जांच स्थल पहुंचा दिया जाएगा यह व्यवस्था निशुल्क है । ऑपरेशन हेतु आने वाले मरीजों को आधार कार्ड या अन्य मान्य परिचय पत्र की छाया प्रति एवं स्वयं या घर के किसी सदस्य का मोबाइल नंबर लाना अनिवार्य है। ऑपरेशन हेतु आने वाले मरीज सर धोकर या नहा कर एवं एक जोड़ी कपड़े साथ लावे वह प्लेट गिलास साथ लावे जो व्यक्ति दमा, मधुमेह या बीपी से ग्रस्त है वे ली जाने वाली दवाई एवं डॉक्टर की पर्ची साथ लावे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.