सीएम राइज स्कूल के विद्यार्थियों ने मतदाताओं को किया जागरूक, लगाया स्टॉल

 

घोड़ाडोंगरी । जिला निर्वाचन अधिकारी / कलेक्टर महोदय के निर्देश पर एवं जिला नोडल अधिकारी स्वीप एवं अनुविभागीय राजस्व शाहपुर ,मुख्य कार्यपालन -अधिकारी जिला पंचायत के मार्गदर्शन में सी० एम० राइज विद्यालय घोड़ाडोंगरी के ई.एल सी० कलब के विद्यार्थियों ने साप्ताहिक बाजार शनिवार के दिन शाला के सामने मतदाता जागरुकता का स्टाल लगाया।

इस स्टाल पर ELC वलब प्रभारी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने साप्ताहिक्त बाजार के दिन आने वाले आसपास के ग्रामीण मतदाताओं को जागरूक किया। उनके द्वारा कान्हावाड़ी, पीपरी, बेहड़ीढाना, फुलगोहान से आने वाले ग्रामीण महिला एवं पुरुषों को लोकसभा निर्वाचन

. 2024 में निष्पक्ष, निर्भीक एवं बिना किसी लालच के मतदान करने की समझाइश दी गई। उसी समय इन्हें EVM के पोस्टर की सहायता से EVM की कार्यर्शली के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।ELC बलब के विद्यार्थियों ने लगभग 150 महिला, पुरुष, दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक किया।.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.