19 को भाजपा का दामन थामेंगे कमल-नकुल

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके पुत्र छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ भाजपा का दामन थामने को लेकर खबरों का बाजार पूरी तरह ‘गर्म’ है।

इन्हें अफवाहें कहें या दावे कमलनाथ और नकुलनाथ को लेकर लगभग रोज एक नई खबर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगती है।

आज 17 फरवरी को भी सुबह से ही दोनों नेताओं के भाजपा ज्वाइन करने को लेकर खबरें चल रही हैं। कोई कह रहा है कि नई दिल्ली में चल रहे भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद कमलनाथ सांसद पुत्र नकुलनाथ के साथ भाजपा का दामन थाम लेंगे, तो कोई कह रहा है कि आज शाम को ही वे नई दिल्ली में भाजपा की सदस्यता लेने वाले हैं।

इस बीच एक और खबर सामने आ रही है। इसके अनुसार कमलनाथ और नकुलनाथ 19 फरवरी को भाजपा की सदस्यता लेंगे। दावा यह भी किया जा रहा है कि उनके साथ एक दर्जन से अधिक विधायक भी होंगे।

सूत्रों के मुताबिक दमुआ में आयोजित कार्यक्रम के बाद कमलनाथ और नकुलनाथ भोपाल के लिए रवाना होंगे। यहां कुछ देर निवास पर रुकने के बाद दोनों नेता दिल्ली के लिए रवाना होंगे। कुछ ही देर में उनके रवाना होने की खबरें भी आ रही हैं।

9 बार के छिंदवाड़ा से सांसद।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री।
02 बार के विधायक (वर्तमान में भी)।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.