मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा और बैतूल में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान
प्रदेश के छिंदवाड़ा और बैतूल में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। जिले के मोहखेड़, परासिया विकासखंड में गेहूं की फसल को ज्यादा नुकसान हुआ है। यहां भी ओलावृष्टि होने से गेहूं की फसल को नकसान पहुंचा है। गेहूं की फसल गिर गई है, मटर को भी नुकसान पहुंचा है। परेशान किसानों ने प्रशासन से खराब फसल का जल्द से जल्द सर्वे कराने की मांग की है। मौसम विषेषज्ञों ने आने वाले दिनों में भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश, बिजली गिरने और ओलावृष्टि का अनुमान जताया है।
बैतूल जिले के ग्राम बारहवीं तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। खेतों में फसल आड़ी हो गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम लगभग 4 बजे अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और तेज हवा के साथ बारिश होना शुरू हो गई। कुछ देर तक बारिश होने के बाद बर के आकार के ओले गिरना शुरू हो गए। लगभग 3 से 4 मिनिट तक बेर के आकार के ओले गिरते रहे। ओलावृष्टि और बारिश के कारण फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।