*अनुसूचित जाति जनजाति एकता संयुक्त महासंघ की बैठक संत रविदास जी की अरदास एवं शहीद वीर मनीराम जी को नमन कर सम्पन्न*
_______________________
मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल
_______________________
भोपाल। अनुसूचित जाति/जनजाति एकता संयुक्त महासंघ की राज्य स्तरीय बैठक भोपाल जहांगीराबाद जिंसी संत रविदास महाराज के मंदिर में बैठक का महा आयोजन हुआ। जिसमें अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के सैकड़ों बुद्धिजीवियों ने बैठक में सहभागी बने। बैठक की शुरुआत संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज की आरती , अरदास एवं बंदगी रविदासिया
धर्म संगठन के धार्मिक प्रचारक संत श्री राधा किशन महाराज जी के द्वारा करवाई गई। जिसमें संगठन के प्रदेश पदाधिकारी एवं सामाजिक लोगों ने गुरु वंदना की तत्पश्चात भारत रत्न बाबा साहेब डां अम्बेडकर जी के छायाचित्र एवं अनुसूचित जाति वर्ग के एकमात्र अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी के जी के छायाचित्र पर पुष्प माला अर्पित कर नमन किया गया।
महा बैठक में सबसे पहले महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदीश वर्मा जी ने बैठक का एजेंडा बताया। कार्यक्रम का मंच संचालन श्री माधव सिंह अहिरवार प्रदेश अध्यक्ष रविदासिया धर्म संगठन
के द्वारा किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति वर्ग के रिटायर्ड अफसर, बुद्धिजीवी, साहित्यकार, समाजसेवी सहित विभिन्न समाज के संगठनों के प्रदेश प्रतिनिधि ने भाग लिया। जिनको मंच आसीन कराने के बाद सभी का स्वागत किया गया। बैठक में महासंघ को मजबूत करने एवं सामाजिक मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा की गई। मध्यप्रदेश में सरकार द्वारा अभी तक समाज हितों की योजनाओं को बंद की गई, जिससे बेरोजगारी पैदा बडे़ पैमाने पर हो रही है। इस विषय पर सभी बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने बात रखी और आगे सामाजिक कल्याण की
योजनाओं के लिए सरकार से चर्चा करने हेतु बैठक में ग्यारह सदस्यों की एक कोर कमेटी का गठन किया गया। जिनके नामों की घोषणा की गई। बैठक में पूर्व डीएसपी श्री अभयराम चौधरी एवं पूर्व टीआई चौधरी श्री अमान सिंह नरवरिया जी ने बैठक में सभी को जानकारी देते हुए बतलाया है कि हमारी समाज में गोंड राजा के दरबार में जीवन भर सुरक्षा करते हुए जब अंग्रेजी सेना के द्वारा महल पर कब्जा करने एवं लुटपाट करने के उद्देश्य से अंग्रेजों की सेना चीचली महल आई। जिनसे हमारी समाज के शूरवीर मनीराम अहिरवार जी ने अपने प्राणों की बाजी लगाकर अंग्रेजों से युद्ध लड़ा और उन्हें गांव से मार कर खदेड़ दिया था। जिन्हें
अंग्रेजों के द्वारा बाद धोके से गिरफ्तार कर अपनी गुप्त जेलखाना ले गये। उन पर अन्याय और जुल्म करके जान ली गई थी। उन्होंने देश व अपने सामाजिक गुलामी के खिलाफ अंग्रेजों से लडे़। वह महान क्रांतिकारी थे और आजादी के आंदोलन में योगदान देकर सम्पूर्ण समाज व देश को गौरवान्वित किया। लेकिन अभी तक की सभी सरकारों ने उन्हें शहीद का दर्जा न दिया जो कि बडे़ अफसोस की बात है, तथा हमारे महापुरुषों का सम्मान न देना बडे़ दुख की बात है। बैठक में महासंघ के प्रदेश पदाधिकारियों ने शहीद वीर सपूत मनीराम अहिरवार जी का आंदोलन चलाने पर
विशेष रूप से चर्चा की और सरकार से बात कर उनके जन्म स्थान पर विशाल स्मारक, भवन, मूर्ति लगाने की पहल करने का निर्णय लिया गया। बैठक में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिले के पदाधिकारियों शामिल हुये। इस महा बैठक में भोपाल जिला अध्यक्ष श्री अमृतलाल जी एवं महासंघ के प्रदेश पदाधिकारी श्री मुकेश चौधरी जी के भरसक मेहनत के प्रयास से बैठक सम्पन्न हुई, सतगुरु संत रविदास कल्याण फाऊंडेशन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महेश नंदमेहर ने भी अपने विचार रखें और बैठक में
बताया कि कांग्रेस के वचन में वीर सपूत मनीराम अहिरवार जी का विशाल स्मारक बनाने संबंध में घोषणा है। वह जब भी मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो अवश्य यह कार्य किया जायेगा। वही दूसरी और सामाजिक प्रतिनिधिमण्डल की बनी कमेटी ने कहा की अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी के सन्दर्भ में हम सभी वर्तमान सरकार से भी शीघ्र मांग करने वाले है कि हमारे देश भक्त वीर मनीराम अहिरवार जी को राष्ट्रीय शहीद का दर्जा प्रदान किया जाये।