11 फरवरी को महा बैठक*

*अनुसूचित जाति/जनजाति संयुक्त एकता महासंघ के पदाधिकारियों की 11 फरवरी को महा बैठक*
_______________________
*मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल*
_______________________
भोपाल।

 

महासंघ के समस्त पदाधिकारीगण , वरिष्ठ समाजसेवी एवं सामाजिक बंधुओं को सूचित किया जाता है कि प्रदेश स्तरीय बैठक भोपाल में आयोजित की जा रही हैं, जिसमें आप सादर आमन्त्रित है।

* महासंघ के सभी पदाधिकारियों को उपस्थित होना अनिवार्य है,

दिनांक – 11 फरवरी 2024 दिन रविवार
समय -12 बजे
स्थान – जहांगीराबाद, जिंसी चौराहा, संत रविदास मंदिर भोपाल।

समय पर उपस्थित होना अनिवार्य है।

बैठक की शुरूआत :-
ठीक 12 बजे, बाबा साहब एवं संत रविदास महाराज को माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण कर बैठक का शुभारंभ ।
12:15 से 1 बजे तक महासंघ के सभी पदाधिकारियों एवं अतिथियों का परिचय व स्वागत सम्मान एवं नियुक्ति – पत्र दिया जावेगा।
01 बजे से 1:30 तक प्रदेश अध्यक्ष जी द्वारा महासंघ के उद्देश्य व सामाजिक कार्य पर उदबोधन दिया जावेगा।
1:30 से 2 बजे तक सभी वरिष्ठ प्रबुद्घजनों का मार्गदर्शन, व विचार लिया जावेगा।
2 बजे से 3 बजे तक महासंघ का प्रदेश प्रतिनिधि मंडल ( हाई कमान ) का गठन किया जावेगा। ( 11 सदस्य )
महासंघ के प्रदेश व जिला अध्यक्षों एवं अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति की जावेगी।
3 बजे से 3:45 बजे तक महासंघ के वरिष्ठ संरक्षक, सलाहकार, एवं समाजसेवी प्रबुद्घजनों के विचार विमर्श व मार्गदर्शन से महासंघ का विस्तार एवं समाज के कार्य की रूपरेखा तैयार कर कार्ययोजना बनाई जावेगी।
3:45 से 4 बजे तक महासंघ की शपथ ग्रहण करवाई जावेगी।
ठीक 4 बजे बैठक का समापन किया जायेगा।

सभी समय का ध्यान रखते हुए समय पर उपस्थित होवे,जिससे बैठक का सुचारु रूप से संचालन हो सकें।

प्रदेश संयुक्त सचिव
गोपालदास वर्मा
अनुसूचित जाति जनजाति संयुक्त एकता महासंघ म.प्र.
( जिला यूनिट भोपाल ) के द्वारा प्रेस नोट जारी करते हुए राज्य स्तरीय बैठक की जानकारी देते हुए अपील की है कि इस बैठक में अनुसूचित जाति और जनजाति संगठनों के पदाधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता जरूर शामिल हो। महासंघ के मीडिया प्रदेश प्रभारी श्री मूलचन्द मेधोनिया ने उक्त बैठक का समाचार जारी करते हुए सभी सामाजिक संगठन व महासंघ के प्रदेश व जिले के सभी पदाधिकारियों को बैठक में शामिल होने का अनरोध किया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.