अब तक रिकॉर्ड आयकर रिटर्न दाखिल

चालू वित्त-वर्ष में अब तक रिकॉर्ड 8 करोड़ 18 लाख आयकर रिटर्न दाखिल हुए

चालू वित्‍त वर्ष में रविवार तक रिकॉर्ड 8 करोड़ 18 लाख से अधिक आयकर रिटर्न भरे गए। पिछले वित्‍त वर्ष की तुलना में यह संख्‍या 9 प्रतिशत अधिक है। केंद्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड के अनुसार पिछले वर्ष इसी अवधि में लगभग 7 करोड़ पचास लाख आयकर रिटर्न भरे गए।

  

वित्‍त मंत्रालय ने कहा है कि आयकरदाताओं को आयकर रिटर्न भरने के लिए प्रोत्‍साहित करने के उद्देश्‍य से ई-मेल, एसएमएस और अन्‍य रचनात्मक अभियानों के माध्‍यम से 103 करोड़ से अधिक लोगों तक पहुंच बनाई गई है।

वहीं, ई-फाइलिंग हेल्‍प डेस्‍क टीम ने आयकरदाताओं की ओर से मिले 27 लाख से अधिक प्रश्‍नों का उत्‍तर दिया, ताकि आयकर रिटर्न भरने के समय सक्रियता से उनकी मदद की जा सके। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.