चुनावी बॉन्ड की बिक्री आज से, भारतीय स्टेट बैंक बॉन्ड जारी करने और नकदी लौटाने के लिए होगा अधिकृत
देश में चुनावी बॉन्ड की बिक्री आज से शुरू होगी। इन्हें भारतीय स्टेट बैंक की 29 अधिकृत शाखाओं पर इस महीने की 11 तारीख तक खरीदा जा सकेगा। जिन शाखाओं पर इन बॉन्ड की बिक्री होगी, उनमें दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, बिहार और पश्चिम बंगाल में बैंक की शाखाएं शामिल हैं।
वित्त मंत्रालय ने कहा है कि इन बॉन्ड की बिक्री के 30वें चरण में भारतीय स्टेट बैंक को इन्हें जारी करने और उनके स्थान पर नकदी लौटाने के लिए अधिकृत किया गया है।