शासकीय महाविद्यालय सारणी में मनाया गया भाषायी एकता

आशीष अग्रवाल

शासकीय महाविद्यालय सारनी में आज प्रसिद्ध तमिल कवि और स्वतंत्रता सेनानी सुब्रमण्यम भारती की जयंती के अवसर पर बहुभाषी उत्सव भाषायी एकता दिवस का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य श्री प्रदीप पंद्राम ने की और संचालन हिंदी विभाग की डा.अंजना राठौर ने किया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सामूहिक गीत और भाषण जैसी विधाओं में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री प्रदीप पंद्राम ने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य देश की भाषायी विविधता में एकता और गौरव की भावना को प्रकट करना है इसी के अंतर्गत हमें सभी भाषाओं के प्रति आदर और सम्मान प्रकट करना चाहिए किसी भी भाषा विशेष को निम्न और घृणा की दृष्टि से नहीं देखना चाहिए

कार्यक्रम में समाजशास्त्र के डॉ.मनोज कुशवाह ने भी भाषायी एकता को बनाए रखने और उसके गौरव के अपने वक्तव्य में शारीरिक भाषा (बॉडी लैंग्वेज) के महत्व पर प्रकाश डाला।
इसी प्रकार अंग्रेजी विभाग की श्रीमती ज्योति भावरासे ने अंग्रेजी भाषा के महत्व की बात कही।

कार्यक्रम में हिंदी विभाग की श्रीमती अर्चना महाले राजनीति विभाग के डॉ हरीश लोखंडे समाजशास्त्र की श्रीमती कविता धोटे सहित महाविद्यालय का समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा। अंत में डॉ मनोज कुशवाहा ने आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.