बाबा के चरणों मे विधायक पंडाग्रे ने अर्पित की अपनी विजयश्री। विशाल रैली निकाल कर देवतुल्य मतदाताओं का सारनी आकर किया आभार वयक्त।

 

सारनी : बाबा मठारदेव की असीम कृपा और आशीर्वाद से आमला सारनी के विधायक योगेश पंडाग्रे द्वारा सारनी क्षेत्र के वैभव को पुनःस्थापित कराने के प्रयासों मे बाबा के आशीर्वाद से सारनी को मिली 660 मेगावाट की विद्युत इकाई के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथो भूमिपूजन के साथ ही क्षेत्र मे सीमेंट फैक्ट्री की आगामी दिनो मे स्थापना समेत अन्य विकास कार्यों को विधायक योगेश पंडाग्रे ने इसे बाबा की कृपा निरुपित करते हुऐ तत्कालिक समय कहा था की बाबा का आशीर्वाद ऐसा ही बना रहा तो क्षेत्र मे अन्य विकास कार्य तेजी से संपन्न होंगे,उन्होने हाल ही मे संपन चुनाव के पुर्व भी बाबा के शीखरस्थिति मंदिर मे सपत्नीक पुजन कर क्षेत्र के विकास और समृद्धि का आशीर्वाद मांगा था,और जनता जनार्दन के आशीर्वाद से सारनी आमला विधानसभा से दोबारा विधायक

निर्वाचित होने को भी उन्होने बाबा का आशीर्वाद बताते हुऐ विजय प्राप्त होने के पश्चात सोमवार को सारनी आकर विशाल विजई जुलुस के रुप मे सारनी शांपिग सेंटर एव वार्डो में व्यपारियो मतदाताओं का अभिवादन वयक्त कर सायंकाल बाबा मठारदेव मंदिर पहुंच बाबा के चरणों मे शीश झुकाकर अपनी विजयश्री उनके चरणों मे अर्पित कर संपूर्ण विधानसभा के विकास हेतु पुनःआशीर्वाद लिया। इस अवसर पर विधानसभा संयोजक पी जे शर्मा नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे प्रदेश सह संयोजक रंजीत सिह जिला महामंत्री कमलेश सिह मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र निगम, श्याम मदान, सुधा चन्द्रा, जगदीश पवार, प्रकाश शिवहरे, सेक्टर प्रभारी भीम बहादूर थापा, रेवाशंकर मगरदे, मीना ददन सिह, सुधीर यादव, राकेश बारगे, गोलू राजपूत, गणेश महस्की, पंजाब राव बारस्कर, संजय अग्रवाल, देवेन्द्र सोनी, सरोज विश्वकर्मा सुनन्दा पाटिल योगेश बड़े, मुकेश यादव, प्रविण सोनी, ज्योती नागले, मीरा गवाण्डे, विनय मदने, नन्हे सिह, सतीश चौरे, मुकेश जयसवाल, रविन्द्र देशमुख, बटी अग्रवाल, दिलीप झोड, प्रकाश डेहरिया, मनीष घोटे, राकेश सोनी, बिज्जू वानखेड़े, अजय बग्गा, छाया अतूलकर, अंजनी सिह, परमेश्वर नागले, अम्मू ,नविन शिवहरे, बिन्नी, राहुल कापसे, पप्पू मानकर, रमेश खवसे, रमेश पवार, सहित मण्डल पदाधिकारी मोर्चा प्रकोष्ठ पार्षद गण उपस्थित थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.