घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र की नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके ने भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।
इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए कहा कि घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र से आशा के अनुरूप जो संभावना थी उसे अपने पूरा कर दिखाया और विजय श्री हासिल की । सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हुई चर्चा में जिले की अन्य विधानसभा और घोड़ाडोंगरी विधानसभा में जीत के अंतर को लेकर हुई चर्चा में बताया गया कि जिस हिसाब से सर्वे था और जो संभावना थी उसमें घोड़ाडोंगरी विधानसभा से जीत की संभावना सबसे अधिक थी। और सबसे कम मतों से घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र में विजय श्री मिली।
जिसके लिए जो अधिकारी कर्मचारी और नेताओं ने नुकसान पहुंचाने में प्रमुख भूमिका निभाई है ।ऐसे लोगों की सूची नवनिर्वाचित विधायक से मांगी गई है । माना जा रहा है कि ऐसे लोगों पर गाज गिर सकती है । जिससे आगामी समय में एक बड़ा परिवर्तन घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र में देखने में आ सकता है ।