ये जीते

11508 वोटों से डॉ योगेश जी पन्ड़ाग्रे जी चुनाव जीत गये

आमला भाजपा

*जबलपुर*

कैंट विधानसभा से बीजेपी के अशोक रोहाणी जीते,
पश्चिम विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी राकेश सिंह जीते,
पनागर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी इंदु सुशील तिवारी जीते,
सिहोरा से सन्तोष बरकड़े बीजेपी जीते,
बरगी से नीरज सिंह बीजेपी जीते,
पाटन से अजय विश्नोई बीजेपी जीते,
उत्तर मध्य से अभिलाष पांडे बीजेपी जीते,
पूर्व से कांग्रेस के लखन घनघोरिया जीते,
जबलपुर फिर वापस भाजपा के क़ब्ज़े में,
8 में से 7 सीट भाजपा ने जीती,

दिमनी विधानसभा सीट पर बीजेपी के नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने 24429 वोटों से जीत दर्ज की है. मध्य प्रदेश की इस विधानसभा सीट पर बीजेपी की तरफ से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर उम्मीदवार थे. वहीं, कांग्रेस ने पिछली बार जीत हासिल करने वाले रविंद्र सिंह तोमर को मौका दिया था।

 

*🌹अमरवाड़ा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजा कमलेश प्रताप शाह जी को तीसरी बार पुनः विधायक बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*

– पन्ना विधानसभा से जीते भाजपा प्रत्याशी बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने प्रदेश व अपनी विधानसभा का किया आभार,

-कहा लाड़ली बहनों के चरण छूकर उन्हें प्रणाम करता हूँ,

– कहा बहुत खुसी की बात कि प्रदेश में भाजपा की सरकार प्रचंड बहुमत से बन रही है,

– उन्होंने का कहा पन्ना विधानसभा में मेरे खिलाफ क्षेत्रवाद को लेकर भ्रम फैलाया गया था लेकिन जनता ने क्षेत्रवाद को नकार कर विकासवाद का समर्थन किया,

*इलेक्शन अपडेट*

चौरई विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी लखन वर्मा 37,592
कांग्रेस प्रत्याशी सुजीत चौधरी 33,738
निर्दलीय प्रत्याशी बंटी पटेल 7031

मतगणना जारी..

चुनावी अपडेट

जुनारदेव 15 वा राउंड

बीजेपी 61274
कांग्रेस 62703

*छिंदवाड़ा विधानसभा से कांग्रेस लगातार वढत की ओर*

*18 वा राउंड*

*कमलनाथ 100154*

BJP 71738

*24419 वोट से 18 बा राउंड में कमलनाथ आगे*

Get real time updates directly on you device, subscribe now.