एलएफएस सारनी (पाथाखेड़ा ) रघुवंशी ने खेलो एमपी यूथ गेम्स में जीता स्वर्ण पदक

 

सारनी । संस्था प्राचार्य सिस्टर बिंसी एवं वरिष्ठ शिक्षक एम एस कुरैशी से प्राप्त जानकारी अनुसार लिटिल फ्लावर हायर सेकेंडरी स्कूल पाथाखेड़ा की कक्षा 11वीं के छात्र यश रघुवंशी ने खेलो एमपी यूथ गेम्स राज्य स्तरीय प्रतियोगिता
एथलेटिक्स गेम्स में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।
खेलो एमपी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर छात्र यश रघुवंशी को
शिक्षक श्री आकाश भालेकर, स्कूल प्रबंधन, संस्था प्रमुख सिस्टर मेरी सिलीन

एवं समस्त स्टाफ की ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
खेल शिक्षक आकाश भालेकर द्वारा बताया गया कि, छात्र रघुवंशी ने इस प्रतियोगिता में दिनांक 2/ 10/ 2023 से 5/ 10/ 2023 को शिवपुरी में सम्मिलित होकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।