*प्रधानमंत्री के आगमन पर महाकुंभ हेतु झुगी झोपड़ी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता अधीक से अधीक सम्मिलित हो = रंजीत सिह
सारनी। भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ मंडल सारनी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती पर भोपाल में आयोजित होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी कार्यकर्तागण भोपाल पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाये यह उदगार व्यक्त करते हुए झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक रंजीत सिंह ने कहा कि भोपाल में आयोजित होने वाले महाकुंभ मे सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीयो को भोपाल पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाये।चार्य पर चर्चा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक रंजीत सिंह , मंडल संयोजक दिलीप झोड़ , सह संयोजक
राजकमल,नौखेलाल गोहे, मंडल मंत्री आशा डेहरीया के अतिथिय में सम्पंन हुई इस अवसर पर भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ट के प्रदेश सह संयोजक रंजीत सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ता को भाजपा की सदस्यता दिलाई और बड़ी संख्या में 25 तारीख को भाजपा का प्रेरणा पुरुष पंडीत दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती पर भोपाल में आयोजित होने वाले कार्यकर्ता
महाकुंभ में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को सम्मिलित होने का आग्रह किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से आरती धुर्वे,शांता उइके, कली ध्रुर्वे,मनीष पवार,लक्ष्मी केथवास,लता कैथवास, ज्योति धुर्वे,गुड्डू धुर्वे, सुमन कैथवास,सरस्वती, संगीत,उपस्थित सहित सैकडो महिलाये उपस्थित थे।