बलराम जयंती बड़े हर्ष उल्लास के साथ हनुमान मंदिर टेकरी पर

भगवान बलराम की जय भारतीय किसान संघ तहसील घोड़ाडोंगरे जिला बैतूल द्वारा आज दिनांक 21 सितंबर 2023 को बलराम जयंती बड़े हर्ष उल्लास के साथ हनुमान मंदिर टेकरी परश्री रमेश पटेल सिनोटिया की अध्यक्षता में मनाया गया और साथ ही तेज आंधी तूफान से क्षतिग्रस्त मक्का, धान एवं गान्ना की फसल एवं मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के नाम द्वारा तहसीलदार महोदया को ज्ञापन सोपा गया जिसमें भारतीय किसान संघ जिला सह मंत्री ध्रुव मलैया जी तहसील अध्यक्ष हजारीलाल विश्वकर्मा तहसील मंत्री गोविंद दास खैर्वा

बंसीलाल साहू मनोहरी उमेश अमर लाल यादव बसंत यादव केपी मालवीय शंभू लाल धुर्वे रामजी लाल यादव चिरौंजी परसराम पटेल सुखदेव हेमंत यादव मुकेश बढ़िया दिनेश यादव हरिप्रसाद मालैया जितेंद्र खेरवा रोहित चौरे मूलचंद वर्मा हंसराज चौरे तहसील कार्यकारिणी ग्राम इकाईयों के अध्यक्ष मंत्री सदस्य एवं अन्य ग्रामो से बड़ी संख्या में कृषक सम्मिलित रहे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.