मालगाड़ी से टकराने पर अज्ञात युवक की मौत रानीपुर l थाना रानीपुर को स्टेशन के मेमो पर मिली जानकारी के अनुसार 19 सितंबर की रात्रि लगभग 2:00 बजे कोई अज्ञात व्यक्ति मालगाड़ी से टकराने के कारण उसकी मौत हो गई थाना प्रभारी अवधेश तिवारी ने बताया कि घोड़ाडोगरी धारा को रेलवे स्टेशन के बीच में अप नंबर 822 के पास खम्मा नंबर 7, 5 किसी अज्ञात व्यक्ति
जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष है उसकी ट्रेन से टकराने से मौत हो गई योग के हाथ पर s d लिखा हुआ है थाना प्रभारी ने बताया कि मर्ग कायम कर जांच की जा रही है