*जन आशीर्वाद यात्रा*
विधानसभा घोड़ाडोंगरी के ग्राम पाढर में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा की रथ सभा हुई भाजपा मंडल अध्यक्ष *राजेश परते* के नेतृत्व में हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर पुष्प वृष्टि कर यात्रा का स्वागत किया बड़ी संख्या में लाड़ली बहनों ने अपनी सहभागिता की सभा को संबोधित करते हुए मंत्री *विश्वास सारंग* ने कहा कि मोदीजी शिवराज जी ने जनता के लिए काम किया है जनता का आशीर्वाद भाजपा को मिले इसलिए मुझे भेजा है हमारी सरकार ने कई ऐतिहासिक निर्णय जनता के हित में किए विकास की गंगा
प्रदेश में बह रही है सभी वर्गों के लिए काम किया है उन्होंने लोगों से भाजपा विजय का संकल्प कराया ढोल नगाड़े पटाखे फुल माला लोगों का उत्साह देखते ही बनता था इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता रामजीलाल उईके जनसंघी नेता दशरथ राठौर जगदीश प्रसाद राठौर नंदू भैया गेलेंद्र राठौर अजय
बाजपेई मंगल सिंह धुर्वे गंगा बाई उईके दीपक उईके सिल्विया वाडिवा सहित मंडल मोर्चा पदाधिकारी बूथ अध्यक्ष महामंत्री समस्त कार्यकर्ता माता बहने ग्राम के नागरिक बंधु उपस्थित रहे