भोपाल। गरीबों की सेवा ही नारायण सेवा है उक्त पंक्ति मात्रृभूमी सेवा संगठन भोपाल के अध्यक्ष श्री संजीव सक्सेना जी के लिये है। जो कि उनके संगठन के द्वारा प्रतिवर्ष गरीब झुग्गी-झोपड़ीओं में रहने वाले लोगों का सर्वे अपने संगठन के माध्यम से एवं उनसे जुड़े लोगों के माध्यम से करा कर झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को उनके रहवासी झुग्गी-झोपड़ीओं में पन्नी /तिरपाल देकर बारिश से सुरक्षित रहने का सराहनीय काम करते हैं।
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी उनकी सेवा भावी संकल्प लेकर वह प्रतिदिन सैकड़ों महिलाओं व ऐसे गरीब, वंचित, शोषितों सहित विकलांगों व बर्षों से परेशान लोगों को उनके कच्चे घरों में पन्नी वितरण कर रहे है। दिनांक 9 जुलाई 2023 को उनके कार्यालय माता मंदिर भोपाल में श्री संजीव सक्सेना, श्री दुलीचंद पटैल, नारायण राठौर, श्री अभिषेक शर्मा, एवं
कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों को पन्नी वितरित की। इस अवसर पर श्री सक्सेना ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे संगठन का सेवा ही मुख्य ध्येय है। इस दिशा में संगठन के द्वारा गरीबों व वंचितों की समस्या के साथ उनकी सहायता पहुंचाने काम किया जाता है। विगत वर्षों से श्री सक्सेना के इस सराहनीय कदम पर विशेष रूप से वरिष्ठ कांग्रेस अनुसूचित जाति के नेता एवं अनेक पत्र-पत्रिकाओं के वरिष्ठतम पत्रकार मूलचन्द मेधोनिया जी जो कि स्वतंत्रता आंदोलन में अंग्रेजी सेना से युद्ध लडने वाले शूरवीर मनीराम अहिरवार जी के सुपौत्र है। वह भी इस सराहनीय कार्य के गवाही रहे। तथा उन्होंने श्री सक्सेना के सराहना करते हुए कहा कि वह अपनी टीम व संगठन में हम जैसे लोगों की भी
मदद लेगें तो निश्चित ही गरीब की सहायता और अधिक हो सकती है। वहीं इन्होंने कहा है कि वह भोपाल दक्षिण पश्चिम सहित सम्पूर्ण मजदूर संघ के नेता रहते हुए सरकार की योजनाओं के माध्यम से मजदूरों की हमेशा जानकारी व सहायता हेतु तत्पर रहते हैं, यदि श्री सक्सेना उनकों जबावदारी के रूप में सहयोग की अपेक्षा करते हैं तो निश्चित रूप से उनके लिए न सिर्फ दक्षिण पश्चिम अपितु भोपाल के तमाम गरीब मजदूरों का आशीर्वाद प्राप्त होगा। क्योंकि जो गरीब व उपेक्षितों की सहायता करते हैं। उनकी मदद ईश्वर करते हैं इसी का नाम है “मानव सेवा ही नारायण सेवा है” श्री सक्सेना जी के उज्जवल भविष्य की कामना है।