शिक्षक रवि अवस्थी को सेवानिवृत्त पर दी विदाई
_______________________
मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल
_______________________
ग्वालियर।
शासकीय माध्यमिक विद्यालय तालपुरा में पदस्थ सहायक शिक्षक श्री रवि कुमार अवस्थी जी को आज दिनांक 30 जून 2023 को शासकीय सेवा से निवृत्त होने पर विधालय परिवार की ओर से शाँल एवं श्रीफल देकर विदाई दी गई । इस अवसर पर अजाक विकास संघ ग्वालियर के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण जाटव ने पुष्प हार पहनाकर एवं तथागत बुद्ध का छायाचित्र स्मृति चिन्ह के रुप में भेंट कर श्री अवस्थी जी को
सेवानिवृत्ति पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देकर कहा कि एक शिक्षक कभी भी अपनी सेवा से रिटार्यड नहीं होता है शासकीय सेवा से निवृत्त होने के बाद समाज की सेवा में अपना अमूल्य समय देकर जरूरत मंदो की मदद कर सेवा करते रहें । श्री अवस्थी जी के सेवा निवृत्त होने पर तिघरा क्षेत्र के आसपास स्थिति विधालयो के शिक्षकों एवं तालपुरा के सरपंच हुकमसिंह कुशवाह ,जनपद सदस्य अरुण कुशवाह , पंचायत सचिव अब्दुल रहीस खान ,सहायक सचिव मुकेश कुशवाह तथा प्रधानाध्यापक यसबंत सिंह धाकड एवं ग्रामवासियो ने भी श्री अवस्थी जी को
पुष्प मालायें पहनाकर एवं शाँल श्रीफल भेंट कर हार्दिक शुभकामनाएं एवं वधाई दी विधालय परिवार की ओर से उपस्थित सभी अतिथियों को स्वल्पाहार कराया गया इस अवसर जनशिक्षक नबाब सिंह रावत,
लक्ष्मी नारायण जाटव ,गजेंद्र सिंह रावत ,सरदार सिंह यादव यसबंत सिंह धाकड ,गजेंद्र मीणा, राकेश धाकड ज्ञानसिंह रावत
,अन्नू जैन, सत्येंद्र भौंसले ,अजय पारस विन्द्रावन वर्मा,पान सिंह धाकड, बालकृष्ण बाथम,प्रीति दुवे ,सीमाराज , मीना रावत ,संजीव चतुर्वेदी, ,बादाम सिंह परिहार,वीरेंद्र जयंत ,विकास पाण्डेय ,सतीस दुवे रामसेवक सोलंकी , डाँ संतोष राठोर इत्यादि उपस्थित रहे ।