प्राचार्य ने की तहसीलदार से शिकायत

कार्यालय कार्यशाला स्कूल उच्च विद्यालय नादा

 

तलसीलदार तहसील भीमपुर,

विषय:- शासकीय भूमि पर श्री राजेश यादव द्वारा अतिक्रमण करने के प्रयास के संबंध में।

उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख है पुरानी प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला के भवन के शाला परिसर में श्री राजेश यादव द्वारा दिनांक 22.06.2023 को लकड़ी गाढने की कोशिश की गई थी पुराने भवन में निवासरत अतिथि शिक्षक नीतू श्रीवास के साथ अत्यंत गंदी गाली गलोच और मारने की धमकी दी गई। जिससे उसकी वजह से दिनांक 24.06.2023 को शाला भवन खाली कर दिया। वहां पर और शिक्षक निवासरत है जो मारमीट और गाली गलौज के कारण भयभीत है और राजेश यादव द्वारा सरकारी भूमि पर कृषि कार्य करने के लिये बार-बार शक्ति से भवन और भूमि खाली करने के लिये कहा जा रहा है।

अतः निवदेन है कि राजेश यादव निवासी नांदा के विरूध यह शिकायत दर्ज करने का कष्ट करें जिससे की वह शासकीय भूमि पर अतिक्रमण न करें।

प्राचार्य