GGSS ने बिहार में खोला अपना खाता

गौ ग्राम संस्कृति संरक्षण समिति का विस्तार करते हुए समिति के प्रांत प्राकृतिक चिकित्सा प्रमुख नवीन जी वागद्रे ने विकास कुशवाहा को बिहार , मधुबनी जिले का प्रांत सोशल मिडिया प्रमुख व रितीक पाण्डेय को बिहार बक्सर जिले का प्रांत संयोज व गौतम सिंह चौहान को बिहार जिला औरंगाबाद का जिला संयोजक की घोषणा करी | गौ ग्राम संरक्षण समिति निरंतर

ग्रामों मे गौ माता को राष्ट्रीय प्राणी बनाने के लिए 5 दिवसीय सत्य नारायण कथा का आयोजन कर शासन के आला अधिकारियो को ज्ञापन हस्ताक्षर सौंपने का सिलसिला जारी है। समिति भारत के अन्य राज्यों मे अपने कार्यकर्ताओं के द्वारा संगठन का विस्तार कर रही है ।

इस विधानसभा से भाजपा, कांग्रेस से नया चेहरा फहरा सकता है जीत का परचम, इन मुद्दों को लेकर भाजपा से नाराज हैं लोग, कई गांव के लोगो ने विधायक – सांसद को नही देखा