लोगों से मास्‍क पहनने की अपील : महाराष्‍ट्र के शिक्षा चिकित्‍सा मंत्री गिरीश महाजन

महाराष्‍ट्र में कोविड के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए राज्‍यभर में 25 विशेष अस्‍पताल चालू कर दिये गये हैं

 

महाराष्‍ट्र के शिक्षा चिकित्‍सा मंत्री गिरीश महाजन ने कोविड के बढते मामले के मद्देनजर आज सरकारी अस्‍पतालों और चिकित्‍सा कॉलेजों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद उन्‍होंने बताया कि गंभीर मरीजों के इलाज के लिए राज्‍यभर में 25 विशेष कोविड अस्‍पताल चालू कर दिये गये हैं।

श्री महाजन ने बताया कि कोविड मरीजों के इलाज के लिए चिकित्‍सा कॉलेजों में पांच हजार बिस्‍तर उपलब्‍ध हैं। इसके अलावा वेंटीलेटर की सुविधा वाले दो हजार से अधिक बिस्‍तरों की भी व्‍यवस्‍था की गई है। श्री महाजन ने लोगों से मास्‍क पहनने की अपील की है। उन्‍होंने अस्‍पताल के अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा तथा टीकाकरण और विशेष रूप से वरिष्‍ठ नागरिकों को बूस्‍टर डोज लगाने को प्राथमिकता देने को कहा।