नई दिल्ली।*IDA(इंडियन डैमोक्रेटिक एलायंस) प्रस्तावक संघ के थिंक टेंक की चिन्तन बैठक नई दिल्ली के पालम सेक्टर-7 के अम्बेडकर भवन में संपन्न हुई । चिन्तन बैठक में श्री आर.के. कनेठिया, श्री अच्छे लाल, श्री नत्थी सिंह, श्री यादराम तँवर, श्री एम.के. भारती, श्री संजय सागर, श्री सुधीर राज सिंह, श्री एम.के. बौद्ध, श्री रघुराज चौहान, श्री संजय सारश्वत, श्री आर.के. बौद्ध, श्री ठाकुर, श्री भूपेश, श्री एन. के. खेवड़िया, श्री
जय भगवान जाटव, श्री अशोक साकेत, श्री महेश पारचा सी बी नरवरिया एवं अन्य गणमान्य बुद्धिजीवियों सहित बहुजन द्रविड़ पार्टी और राष्ट्रीय जनअधिकार पार्टी एवं विभिन्न दलों, सामाजिक व धार्मिक संगठनों की हिस्सेदारी रही ! 09 प्रदेशों सहित देश के आगामी चुनावों से पूर्व नॉन जनरल के बहुजनों की फेमस पार्टी का IDA गठबंधन में तेजी से एकीकरण करवाने
की बात पर जोर दिया गया । प्रदेशों में जिला मुख्यालय की सड़कों पर गठबंधन IDA का प्रचार प्रसार कर, अपनी सरकारें बनवाने का काम करने की बात रखी गई, कुछ को छोड़कर अधिकांश की सहमति IDA के लक्ष्य पर और प्रचार प्रसार के तरीके पर बनी !*
*IDA गठबंधन के नाम पर लोगों के भ्रम को दूर करते हुये IDA प्रस्तावक संघ के संस्थापक एवं राष्ट्रीय प्रचारक मा. बी. डी. चौधरी ने अपनी सरकारें न बनने के मूलकारण एवं निवारण एवं निवारण के उपाय की जानकारी दी, IDA गठबंधन (इंडियन डेमोक्रेटिक एलाइंस) के मूल उद्देश्य/इशू एवं नॉन जनरल के बहुजनों की सरकारें बनवाने हेतु मूल उद्देश्य को हासिल करवाने के लिये नॉन जनरल के बहुजनों की फेमस
पार्टियों का एकीकरण IDA गठबंधन में करवाने के प्रचार को जमीनी हकीकत में करवाना अनिवार्य है, यह बात भी लोगों को समझाई गई, अतः अब हमें अपने अपने जिला मुख्यालय की सड़कों पर समाज को जगाने का काम अभी से करना शुरू कर देना है*







