यूथ कांग्रेस ने मनाई संविधान निर्माता डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की 132 वी जयंती

आशीष उघड़े

 

सारणी के शॉपिंग सेंटर स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष यूथ कांग्रेस ने माल्यार्पण कर उनकी जन्म जयंती के अवसर पर उनके द्वारा बताए गए मुल्यो और समानता के अधिकार एवं जातिभेद को खत्म करने वाली बातों को स्मरण किया इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत धोटे, नरेंद्र वाडिवा ,गौतम नागले राफे बक्स ने बताया कि

बाबा साहब ने 2 साल 11 महीने 18 दिन मे संविधान की रचना कर पूरे विश्व में ऐसे संविधान का निर्माण किया जिससे हम एक माला की मोतियों की तरह साथ में, बिना भेद भाव के साथ रहकर जीवन यापन कर सके, इस अवसर पर सेवादल के ब्लॉक अध्यक्ष नारायण खातरकर एवं ब्लॉक उपाध्यक्ष गोविंदा एरुलु ने कहा कि बाबा साहब थे तो आज हम हैं गुलामी की जंजीरों को तोड़ कर शिक्षा का अधिकार देकर

आज बाबा साहब ने हमको इस ऊंचाइयों पर लाया की हम सबके साथ रह के आगे बढ़ सके बाबा साहब के बनाए संविधान के कारण ही हम आज सबसे बड़े लोकतंत्र का निर्माण कर पाए इस अवसर पर मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के शांति पाल,किरण झारबडे, दीपक सोमकुवर, नरेंद्र बाढ़ीबा ,प्रवीण पाल, तरुण पाल ,नितिन राजपूत, राफे बख्श, राहुल जयसवाल, समाइल फारुकी, मनीष पिल्ले एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.