आदिवासी नेता जिला पंचायत सदस्य पद के लिए भाजपा समर्थित प्रत्याशी रहे ,पूर्व सरपंच भाजपा पदाधिकारी एवं अंत्योदय समिति के अध्यक्ष रहे नरेंद्र उइके ने बैतूल में आयोजित जनजातीय नृत्य समारोह में जनजाति नेताओं की उपेक्षा पर सोशल मीडिया ग्रुप में नाराजगी व्यक्त की है।
नरेंद्र उईके ने ग्रुप में भेजें अपने संदेश में कहा कि घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र अधिसूचित क्षेत्र है वही जनजाति समुदाय के स्थानीय नेताओं को जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम का निमंत्रण नहीं दिया गया है। सरकार जनजाति समुदाय को सम्मान देने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में इतना पैसा खर्च कर रही है ।लेकिन हम आदिवासी लोगों को ही कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया है जिससे उपेक्षित महसूस कर रहे हैं।