श्रमदान कर कब्रिस्तान की साफ सफाई ,शबे बरात के त्यौहार में मुस्लिम समाज मे कब्रस्तान की सफाई का है महत्व

बैतूल:- शबे बरात के मौके पर सदर के कब्रिस्तान में पहुंचकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष शारिक खान सहित मोर्चा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने श्रमदान कर कब्रिस्तान की साफ सफाई की गई ,

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना तहत आवेदन प्राप्ति का कार्य 25 मार्च से प्रारंभ – विभिन्न स्थितियां जिनमें आवेदन लाड़ली बहना पोर्टल में ग्राहय नहीं किया जा सकेगा

शबे बरात के त्यौहार में मुस्लिम समाज मे कब्रस्तान की सफाई का महत्व है इसलिए अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता भारी संख्या में कब्रिस्तान पहुंचकर पूर्वजों की कब्ररों की साफ सफाई में जुट गए और काफी कचरा इकठ्ठा कर लिया

बैतूल जिले में बड़ी कार्यवाही 23 कर्मचारियों पर निलंबन की गाज

,इस मौके पर जिला महामंत्री नूर पाशा खान,शेख जमालुद्दीन,असलम काजी,शहीद शाह बाबा, जहीर भाई,अकरम खान,फिरोज खान ,शेख असलम, शेख जहीर,
शेख अख्तर ,शेख फरदीन,गौहर खान, मोहम्मद ताहिर,युसूफ भाई, फैसल खान,अराफात कुरेशी,अहतेशाम कुरेशी, शेख अफजल सहित कार्यकर्ताउपस्थित थे

बलराम तालाब योजनांतर्गत सभी वर्गों के किसान ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित