शहीद मनीराम अहिरवार जी को सम्मान और परिवार को हो रही सम्मान की मांग
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति और जनजाति वर्गों के लोगों और तमाम पिछड़ा वर्ग के लोगों के द्वारा मांग की जा रही है कि आजादी के आन्दोलन में जो योगदान वीर मनीराम अहिरवार जी ने दिया है उसे कांग्रेस ने अभी तक अनदेखा किया है। जिसके परिणामस्वरूप बीजेपी लाभ उठाती है। बुन्देलखण्ड व महाकौशल में वह हमेशा वीर मनीराम अहिरवार जी की बात उठा कर समाज को अपने लाभ के लिए उपयोग बना लेती है।
भोपाल में हो रही सामाजिक बैठकों व सम्मलेन में हर वर्ग की पुरजोर मांग है कि मध्यप्रदेश के एकमात्र अनुसूचित जाति के वीर शहीद मनीराम जी अहिरवार को शहीद दर्जा दिलाने के लिए राष्ट्रीय शहीद का दर्जा दिया जाये।
नरेंद्र पटेल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पुनः अध्यक्ष मनोनीत