संत रविदास कल्याण फाउंडेशन सहित अहिरवार समाज संघ ने किया समर्थन
अजाक्स के आन्दोलन में अमर शहीद वीर मनीराम संघर्ष समिति व संत रविदास कल्याण फाउंडेशन सहित अहिरवार समाज संघ ने किया समर्थन
_______________________
मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल मोबाइल 8878054839
_______________________
भोपाल। मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति – जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) की लम्बे समय से चली आ रही मांग एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा वादा करने के पश्चात भी अनुसूचित जाति और जनजाति वर्गों के कर्मचारियों की मांग न मानने पर आज 26 फरवरी 2023 को मध्यप्रदेश के अजाक्स संघ के द्वारा भेल दशहरा मैदान, गोविंदपुरा रोड भोपाल में महाअन्दोलन होने जा रहा है।
मध्यप्रदेश के एकमात्र अनुसूचित जाति के वीर शहीद मनीराम जी अहिरवार संघर्ष समिति मध्यप्रदेश के संस्थापक एवं अध्यक्ष मूलचन्द मेधोनिया (शहीद सुपौत्र) एवं संत रविदास कल्याण फाउंडेशन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महेश नंदमेहर जी, अहिरवार समाज संघ मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश अहिरवार जी इत्यादि संगठनों के सम्मानित पदाधिकारीगणों ने अपने संगठन का अजाक्स के 26 फरवरी को होने वाले प्रदर्शन, रैली और महासम्मेलन का समर्थन किया है।
शहीद वीर मनीराम अहिरवार संघर्ष समिति मध्यप्रदेश के अध्यक्ष श्री मूलचन्द मेधोनिया ने बताया है कि हमारे अनुसूचित जाति और जनजाति वर्गों के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ सरकार अन्याय कर रही है, उनके अधिकारों का हनन किया जा रहा है। तथा सूबे के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा करने के पश्चात भी और वादा करने के बाद भी मुकरने का काम किया है। अजाक्स प्रांतीय संघ अपनी 26 सूत्रीय मांगों को लेकर आज भोपाल में महाअन्दोलन करने जा रही है। वह इस रैली के माध्यम से सरकार का ध्यानाकर्षण कराना चाहती है कि सरकार जिन अनुसूचित जाति और जनजाति वर्गों के संवैधानिक अधिकार और हक है उसे छीन रही है। यह अन्याय सरकार क्यों भेद-भाव करती है। जबकि सभी कर्मचारियों को संविधान के तहत आरक्षण का प्रावधानों के होते हुए उपेक्षा की जा रही है।
अजाक्स की प्रमुख मांगों में आरक्षण नियमों के अनुसार प्राप्त हो, पदोन्नति में आरक्षण दिया जाए, अनुसूचित जाति और जनजाति वर्गों के साथ अत्याचार पर शक्ति से रोका जाए, बैकलॉग भर्ती निकाली जाए, ठेकेदारी प्रथा बंद हो, एटोृसिटी एक्ट को प्रभावी बनाया जाए, सभी विभागों में प्रमोशन की प्रक्रिया संवैधानिक हो, रोजगार और नौकरी के प्रबंध किए जाए। इत्यादि 26 सूत्रीय मांगों को सरकार के द्वारा शीघ्र मानी जाना चाहिए।
यह आन्दोलन अजाक्स के आवाहन पर एवं संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री जे. एन. कंसोटिया आई. ए. एस. एवं संघ के प्रदेश पदाधिकारीगणों सहित मध्यप्रदेश के सभी जिला स्तरीय, तहसील, ब्लाक तक के अधिकारियों व कर्मचारियों की भारी संख्या में आकर अपने अधिकारों की हूंकार भरेंगे। तथा अजाक्स अक्रोश भी व्यक्त करेंगे कि सरकार उनकी मांग को वर्षों से लटकाने, भटकाने और अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के कर्मचारियों को गुमराह कर रही है। जबकि इन वर्गों के प्रत्येक कर्मचारियों के द्वारा निष्ठा के साथ नौकरी कर हमेशा सरकार की योजनाओं को जमीन स्तर पर पहुंचने और सरकार की हर गतिविधियों का सहयोग अपने परिवार व स्वयं जोखिम में रहते हुए सरकार के नियमों का पालन करने का काम करते आ रहे हैं। लेकिन सरकार इस वर्ग की घोर उपेक्षा कर रही है। यह गुस्सा व सरकार के सौतेले व्यवहार को लेकर भोपाल में अजाक्स महाअन्दोलन कर रही है। श्री मूलचन्द मेधोनिया, श्री महेश नंदमेहर, श्री अशोक चिंतामण, श्री राजेश अहिरवार,श्री मुकेश चौधरी, श्री बलवान सिंह कुशवाहा, इत्यादि संगठनों के प्रतिनिधियों ने अजाक्स आन्दोलन को समर्थन दिया है, और अधिक से अधिक संख्या में भेल दशहरा मैदान में भोपाल पहुंचने की अपील की है।
घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर बुजुर्ग एवं विकलांग हो रहे परेशान