राधारमण में पाइथन ट्रेनिंग संपन्न

मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल मोबाइल 8878054839
_______________________

भोपाल। प्रतिभागियों को मिले सर्टिफिकेट राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए 13 से 17 फरवरी तक पायथन ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया. इस स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को इस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की बारीकियों से अवगत करना था. इस लैंग्वेज में महारत रखने वाले विशेषज्ञों – प्रोफेसर कोमल मौर्य तथा प्रोफेसर अंकित प्रजापति – ने यह प्रशिक्षण दिया। इस पांच दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम में के जरिये विद्यार्थियों ने नवीनतम बदलावों को विशेष केस स्टडी तथा लाइव प्रोजेक्ट के जरिये सीखा व जाना. मशीन लर्निंग व ए आई की तेजी से बदलती दुनिया की ताल से ताल मिलकर चलने में यह ट्रेनिंग प्रोग्राम पूरी तरह से सफल रहा. प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर विशेषज्ञों का सम्मान किया गया, जिसमे राधारमण समूह के चेयरमैन श्री आर. आर. सक्सेना ने विशेषज्ञों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये तथा प्रतिभागियों व कार्यक्रम संचालको उनके योगदान के लिए प्रशंसा प्रमाणपत्र प्रदान किये । समापन सत्र का संचालन डॉक्टर आर . के पांडे निर्देशक आर . आई. टी. एस., डीन श्री एस. बी. खरे. आर . आई. टी . एस., आर .जी .आई. एकेडमिक डीन डॉक्टर जयपाल बिष्ट तथा पूर्व डायरेक्टर डॉक्टर पी . के. लेहरी. तथा एच . ओ . डी. कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग प्रोफेसर चेतन अग्रवाल एवं विभाग की समस्त फैकल्टी उपस्थित रही।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.