6 ओवर में 26 रन पर ढेर हो गई पूरी टीम, अपने शरीर की फिटनेस पर रोज 40 मिनट दे – गोविंदा अग्रवाल संरक्षक फ्रेंड्स क्लब,प्रधानमंत्री मोदी जी की माताजी के निधन पर फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब,खिलाड़ियों,दर्शकों ने मौन रखकर दी श्रद्धांजलि

नगर में चल रहै राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट मैं आज चार मैच खेले गए । पहला मुकाबला शिवसागर और आर बॉयस घोड़ाडोंगरी की टीम के बीच हुआ। जिसमें घोड़ाडोंगरी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 111 रन बनाए । इस मैच में शिवेंद्र मालवीय शिब्बू ने शानदार 4 छक्के और दो चौके लगाए और 11 बॉल में 35 रन बनाए । शिवसागर की टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई। मैन ऑफ द मैच शिवेंद्र मालवीय को दिया गया जिन्होंने 37 रन बनाए और 2 विकेट लिए थे।

दूसरा मैच मनन क्रिकेट क्लब घोड़ाडोंगरी और ओल्ड स्कूल की टीम के बीच खेला गया। जिसमें ओल्ड स्कूल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 87 रन बनाए । मनन क्रिकेट क्लब की टीम ने 8 विकेट से मैच जीता। संजय पवार मैन ऑफ द मैच रहे जिन्होंने 45 रन बनाए और 3 विकेट लिए ।

तीसरा मैच महाकाल 11 और व्हाय नाट बासपुर की टीम के बीच हुआ। जिसमें बासपुर की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 44 रन बनाए। महाकाल इलेवन की टीम ने मैच जीता । पटने मैन ऑफ द मैच रहे, जिन्होंने 21 रन बनाए थे और 3 विकेट लिए थे ।

चौथा मैच महाकाल 11 और प्रोफ़ेसर 11 के बीच खेला गया। महाकाल 11 ने प्रोफेसर 11 की पूरी टीम को 6 ओवर और 26 रन पर ही ढेर कर दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाकाल इलेवन की टीम ने 2 ओवर में ही मैच जीत लिया। बिट्टू मैन ऑफ द मैच रहे जिन्होंने 10 रन बनाकर 2 विकेट झटके थे ।

मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार देते हुए समिति के संरक्षक गोविंदा अग्रवाल ने कहा कि अपने शरीर की फिटनेस पर रोज 40 मिनट दे । विजेताओं को पुरस्कार गोविंदा अग्रवाल, सीताराम साहू,कृष्ण गोपाल अग्रवाल,रूपेश साहू,नारायण मालवीय, उमेश राठौर, सुशील अग्रवाल, पीरू भलावी,सुरेश भोरसे ,फ्रेंड्स क्लब अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, संरक्षक दीपक उईके,समीर पाठक,पार्षद मुकेश मेश्राम, कॉमेंटेटर सन्तोष जैन, समिति के उपाध्यक्ष दीपक धोटे,राकेश अग्रवाल,अखिलेश लाजरस,, विकास सोनी,नरेंद्र चौकसे,तीर्थराज माथनकर,योगेंद्र चौकसे, अमरज्योति चन्देलकर, ,इमरान राजा खान, दिनेश अतुलकर मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ बिहारे,भीम पवार, मुकेश गायकवाड ,वासु प्रधान, जतिन प्रजापति,वसीम राजा,संजय पवार, योगेंद्र मालवीय,योगेश साहू, शिवेंद्र मालवीय, अर्जुन प्रजापति, शशांक सोनी,यस साहू, दीपांशु साहू, नितेश बडू ठाकुर, , कपूर वर्मा, आकाश नामदेव  ने पुरस्कृत किया।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.