यंग अचीवर्स कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास भोपाल में शामिल हुए युवक
यंग अचीवर्स कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास भोपाल में शामिल हुए युवक पवन परते :- रानीपुर ।राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कार्यक्रम में यंग अचीवर्स के रूप में बैतूल जिले से जन अभियान परिषद से ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बज्जरवाडा एवं सृजन सेवा समिति के अध्यक्ष पवन परते शामिल हुये इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश की युवा नीति के बनने में युवाओं के विचार अनेक विषयों जैसें सामाजिक ,राजनीतिक ,आर्थिक ,कृषि विज्ञान ,खेल एवं कला जैसें विषयों पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने सुझाव लिये ।इस कार्यक्रम में पवन परते को भी मौका मिला ।पवन परते ने अपने ग्राम में अनेक सामाजिक कार्य जैसे स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण, नशा मुक्ति अभियान, प्रस्फुटन नर्सरी का निर्माण शिव मंदिर टेकड़ी पाढर पर सामूहिक श्रमदान के माध्यम से खंतियों का निर्माण आदि अनेक कार्य अपने नेतृत्व में युवाओं को साथ लेकर किये जिससे आज बज्जर वाड़ा ग्राम एक आदर्श ग्राम के रूप में विकसित हो रहा है पवन परते की इस उपलब्धि पर संभाग समन्वयक जन अभियान परिषद नर्मदापुरम श्री कौसलेश तिवारी जी जिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी मैडम ,ब्लॉक समन्वयक संतोष राजपूत एवं पूरी टीम तथा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बज्जरवाडा पाढर क्षेत्र के अनेक लोगों ने उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।