Betul : प्रशासन की नई पहल से लोगो को मिल रही खुशिया,जिले में सयुक्त चौपाल में हो रहा नामांतरण, बंटवारा, रास्ता विवाद सहित अन्य समस्याओं का निराकरण,मिल रहे दस्तावेज

#संयुक्त_चौपाल : स्थानीय समस्याओं का हुआ निराकरण
————————–
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित की जा रही संयुक्त चौपालों के अंतर्गत शुक्रवार को बैतूल के सेहरा, आठनेर के मांडवी, मूसाखेड़ी, शाहपुर के भौंरा, भीमपुर के चूनालोमा, प्रभातपट्टन के बिसनूर, खापा, आमला के जम्बाड़ा, भैंसदेही के भीवकुंड में उक्त चौपालें आयोजित की गईं। जिनमें अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों से चर्चा कर स्थानीय समस्याओं का निराकरण किया गया।

तहसील आमला के ग्राम जम्बाड़ा में आयोजित संयुक्त चौपाल में बोथिया ब्राह्मणवाड़ा में स्टोन क्रेशर श्री बालाजी एसोसिएट्स से एक लाख 33 हजार 290 रुपए डायवर्सन शुल्क की वसूली की गई। ग्राम जम्बाड़ा बुजुर्ग में गोलू पिता चटक द्वारा शासकीय भूमि (जंगल मद) पर 0.121 हे. में किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। उक्त भूमि का बाजार मूल्य 4 लाख 84 हजार रुपए है। ग्राम जंबाड़ी खुर्द में बलराम पिता बलदेव द्वारा शासकीय भूमि (जंगल मद) पर 0.300 हे. में किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। उक्त भूमि का बाजार मूल्य 2 लाख 73 हजार रुपए है। संयुक्त चौपाल में नामांतरण के चार एवं बंटवारा के एक प्रकरण का निराकरण कर हितग्राहियों को दस्तावेज सौंपे गए। अधिकारियों द्वारा एनीमिया सर्वे दल के कार्य एवं स्कूल में मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया गया।

तहसील भैंसदेही के ग्राम भिवकुण्ड में आयोजित संयुक्त चौपाल में स्कूल के बच्चों के आवागमन वाले 800 मीटर लंबे शासकीय रास्ते का अतिक्रमण हटाकर चौड़ीकरण किया गया। पक्की सडक़ एवं ग्रेवल रोड का प्रस्ताव लेने के लिए एसडीएम श्रीमती रीता डेहरिया द्वारा निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत भवन निर्माण के लिए शासकीय भूमि पर 4 हजार वर्गफीट में किए गए अतिक्रमण हटाकर उक्त जगह चिन्हित कर पंचायत के सुपुर्द की गई। खेत जाने के रास्ता विवाद के दो आवेदन प्राप्त हुए, जिन पर जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी। संयुक्त चौपाल में सात अविवादित नामांतरण प्रकरणों का निराकरण कर हितग्राहियों को दस्तावेज सौंपे गए। अधिकारियों द्वारा शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकान का निरीक्षण किया।

तहसील आठनेर के ग्राम मांडवी में आयोजित संयुक्त चौपाल में नामांतरण बंटवारा के 5, मूसाखेड़ी में 3 एवं बोरपानी मेें 6 प्रकरणों का निराकरण कर संबंधितों को दस्तावेज सौंपे गये। मांडवी में पीएम किसान कल्याण योजना में अपात्र व्यक्तियों से 46 हजार एवं व्यपवर्तन राशि 21870 रुपए जमा कराई गई। बोरपानी में 3 हजार रुपए व्यपवर्तन राशि जमा कराई गई।

मांडवी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की 100 वर्गफीट भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। उक्त भूमि का बाजार मूल्य 87210 रुपए है। ग्राम मूसाखेड़ी में 130 वर्गफीट शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया, इसका बाजार मूल्य 23500 रुपए है। ग्राम बोरपानी में शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए अतिक्रमणकर्ता को समझाईश दी गई। समझाईश उपरांत उक्त व्यक्ति द्वारा स्वयं ही अतिक्रमण हटाया गया।

तहसील बैतूल के ग्राम सेहरा में आयोजित संयुक्त चौपाल के दौरान एसडीएम श्री के.सी. परते द्वारा माध्यमिक, प्राथमिक शाला एवं मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए अतिक्रमणकर्ता को समझाईश दी गई। समझाईश उपरांत उक्त व्यक्ति द्वारा स्वयं ही अतिक्रमण हटाया गया।

तहसील प्रभातपट्टन के ग्राम बिसनूर में आयोजित संयुक्त चौपाल के दौरान अधिकारियों द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र, प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला का निरीक्षण किया गया। चौपाल में हितग्राहियों को नामांतरण-बंटवारे के आदेश भी प्रदाय किए गए। ग्राम खापा में नायब तहसीलदार श्रीमती मोनिका विश्वकर्मा द्वारा आवेदक की शिकायत पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर आवेदक को कब्जा सौंपा गया।

तहसील शाहपुर के ग्राम भौंरा एवं हीरापुर में आयोजित संयुक्त चौपाल में तहसीलदार श्रीमती अंतोनिया एक्का एवं अधिकारियों द्वारा दोनों पक्षों के बीच समझौता कराकर रास्ते के विवाद का निराकरण किया गया। इस दौरान छात्रावास एवं शासकीय शालाओं का भी निरीक्षण किया गया।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.