Sarni : मातृ सम्मेलन का कार्यक्रम संपन्न

सरस्वती विद्या मंदिर सारणी में मातृ सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया
जिसमें 300 माताओं ने भाग लिया मातृशक्ति के मध्य
*मुख्य अतिथि*
के रूप में
श्रीमती संगीता अवस्थी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समिति सदस्य
श्रीमती कृष्णा दीदी
श्रीमती शीला वारांठे दीदी
प्राचार्य सरस्वती विद्या मंदिर कालापाठा बैतूल
एवं नगर से श्रीमती चिंता सोनकर एवं गीतांजलि वराठे
श्रीमती रेनू सोनी की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ
*मुख्य वक्ता*
मातृशक्ति के मध्य में विषय रखते हुए संगीता दीदी ने कहा कि मा ही बच्चों को संस्कारवान बनाकर योग्य नागरिक बना सकती है एवं मां चाहे तो राम और रावण के गुणों का अंतर समझाकर बच्चों का जीवन बेहतर बना सकती है
कार्यक्रम की अध्यक्ष बहन एवं कृष्णा दीदी ने राष्ट्रीय धर्म और परिवार धर्म के विषय में समझाइश दी
*प्रतियोगिताएं*
कार्यक्रम में बहनों के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित थी
थाली सजाओ प्रतियोगिता
भजन मंडल प्रतियोगिता गुब्बारे फोड़ों प्रतियोगिता और अन्य प्रकार के कार्यक्रम आयोजित थे
जिसमें माताओं ने खूब आनंद लिया
*कार्यक्रम के विशेष अतिथि* विद्या भारती विभाग समन्वयक श्री सुनील जी दीक्षित पूरे समय उपस्थित रहे
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अनीता कोसे ने किया एवं
अतिथियों का स्वागत सु श्रीसरिता तिवारी श्रीमती लता हारोड़े श्रीमती रेणु सोनी एवं श्रीमती गीतांजलि वाराठे ने किया अंत में
*कार्यक्रम का आभार* सुश्री सरिता तिवारी दीदी द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में अल्पाहार के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया

Get real time updates directly on you device, subscribe now.