केरल के एक सुअर फार्म में अफ्रीकी स्‍वाइन फ्लू की पुष्टि,नमूनों की भोपाल में हुई जांच

केरल में कोट्टायम जिले की मीनाचिल पंचायत में एक सुअर फार्म में अफ्रीकी स्‍वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। जिले के अधिकारियों ने कहा है कि फार्म से लिए गए नमूनों की भोपाल के राष्‍ट्रीय पशु रोग उच्‍च सुरक्षा संस्‍थान में जांच के बाद संक्रमण की पुष्टि हुई। अधिकारियों ने सुअर मांस की दुकानें बंद कर दी हैं। संक्रमण क्षेत्र से सुअरों की आवाजाही रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।