अनोखे तरीके से मनाया जन्मदिन
एसएसपीओ संस्था के अध्यक्ष क्षेत्र में लोकप्रिय युवा सुयश सिंह पोपली ने अपना जन्म उत्सव अलग ही तरीके से मनाया ।आज नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर नवमी के दिन यहां के सराफा चौक में हो रहे भंडारा और कन्या भोजन कार्यक्रम में आने वाली कन्याओं को उन्होंने पांव धोकर उनके पैरों में माहुर लगाकर उसके बाद तिलक कर आरती उतारी और मिठाई खिलाकर गिफ्ट दिया । इस अवसर पर कन्याओं ने भी आशीर्वाद स्वरूप उनके हाथ में रक्षा सूत्र बांधा । नवरात्रि के पावन पर्व पर देवी के स्वरूप के रूप में कन्याओं का पूजन किया जाता है । माना जाता है कि कन्याओं के रूप में मां भगवती हमारे घर आती है। इसलिए कन्याओं के पूजन का विशेष विधान है। सुयश ने भी अपने जन्मदिन को कन्या रूपी माता रानी का पूजन कर उन्हें झूला झूलाकर मनाया जिसकी सभी ने तारीफ की ।