किसान की गला दबाकर हत्या sp ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
मुलताई थाना अंतर्गत मुख्यालय से 9कि.मी.दूर ग्राम महिलावडी में एक किसान की बॉडी उसके ही खेत में मिली थी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, मृतक की गला दबाकर हत्या कर दी गई पुलिसअधीक्षक ने सभी पहलुओं मे विवेचना कर जल्द हत्या का खुलासा करने के निर्देश दिए।
BETUL के थाना आमला क्षेत्र में अज्ञातकारणों से आत्महत्या के उदेश्य से जहरीले पदार्थ से पीड़ित 35 वर्षीय व्यक्ति को, डायल-112/100 सेवा ने आमला अस्पताल में भर्ती करवाया
जिला बैतूल के थाना आमला के अंतर्गत अज्ञातकारणों से आत्महत्या के उदेश्य से जहरीले पदार्थ से पीड़ित व्यक्ति 35 वर्षीय व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब हो गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। उक्त सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 03-10-2022 को प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल बैतूल जिले के आमला थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को घटना का विवरण देकर मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात पुलिस स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि अज्ञातकारणों आत्महत्या के उदेश्य से जहरीले पदार्थ से पीड़ित 35 वर्षीय व्यक्ति को डायल-112/100 स्टाफ ने एफ.आर.व्ही. वाहन से ले जाकर आमला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहाँ पीड़ित व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है।