काली उड़द की दाल करेगी आर्थिक समस्या दूर : मान्यता
सभी के जीवन में परेशानियां होती हैं वही आर्थिक दिक्कतों से भी व्यक्ति परेशान रहता है। ऐसे में उड़द की दाल को लेकर बताए गए उपायों से आपकी परेशानियां कम हो सकती हैं। मान्यता है कि शनिवार की शाम को उड़द के दो साबुत दाने लेकर थोड़ा सा दही और सिंदूर डालकर पीपल के पेड़ के नीचे 21 दिन तक लगातार रखने से समस्या दूर होगी ।
शनिवार को उड़द की दाल को अपने सिर से घड़ी की दिशा मैं घुमा कर उतारकर कौवे को खिलाने से शनी का दोष दूर होता है।सात शनिवार तक लगातार ऐसा करने से परेशानियां कम होती हैं ।
शनिवार को एक बर्तन में सरसों का तेल रखकर उसे पलंग के नीचे रख दें। रविवार इस तेल में उड़द की दाल के भजिए बनाकर कुत्तों और गरीबों को खिलाने से शनि दोष दूर होता है।
अगर आपको लगता है कि दुकान में धंधा नहीं हो रहा है तो रविवार की शाम को उड़द के 40 दाने लेकर दुकान के चारों कोनों पर रख दे इससे भी व्यवसाय सुधरने के संकेत है
उड़द का दान करने से भी शनि दोष कम होता है किसी भी जरूरतमंद को उड़द का दान करें या उड़द से बना कुछ बनाकर खिलाएं इससे भी शनि दोष दूर होगा।
मान्यता है कि उड़द को लेकर अपनाए गए इन उपायों से आर्थिक संकट दूर होता है।