विधायक और रंजीत की जुगल जोड़ी ने किया कमाल

 

तमाम अटकलों को विराम लगाते हुए विधायक पण्डागरे और भाजपा नेता रंजीत सिंग की जमीनी स्तर का मैनेजमेंट हुआ सफल

(सारनी) नगर पालिका सारनी के चुनाव का परिणाम 30 सितम्बर को आ गया
पिछले कई दिनों से सारनी, चिचोली,आठनेर,चुनाव को जीतने के लिए प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस के सभी दिग्गज नेताओ ने दिन रात एक कर तीनो निकायों को जीतने के लिए एक कर दिया था
कांग्रेस से जहां सुखदेव पांसे,विनोद डागा ने खुद मोर्चा सम्हाला था वही भाजपा की तरफ से हेमंत खंडेलवाल ,बबला शुक्ला,डॉ योगेश पण्डागरे,डीडी उइके ने मोर्चा सम्हाला था भाजपा की तरफ से प्रदेश संगठन की तरफ से भरत सिंग राजपूत को प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई थी जिन्होंने पूरे समय बगडोना सारनी ने रहकर पूरा चुनावी रणनीति तय की
इस बार सारनी चुनाव बड़ा रोचक बना हुआ था क्योंकि इस बार उजड़ता सारनी सत्ता पक्ष के लिए सिरदर्द बना हुआ था
पूरे चुनाव में भाजपा के प्रभारी भरत सिंग राजपूत ने स्थानीय स्तर में टिकट वितरण को लेकर फैले आक्रोश को देखते हुए पुर जोर कोशिश कर सम्हालने का प्रयास किया
लेकिन भाजपा के गुटबाज़ी के चक्कर मे यहां बड़ी मात्रा में भाजपा की टिकट लेकर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशीयो को हार का डर सता रहा था चुनाव में लगातार पीछे होते देख प्रभारी भरत सिंग राजपूत ने भाजपा नेता रंजीत सिंग को स्थानीय चुनाव का मैनेजमेंट सम्हालने की जिम्मेदारी दी इस पूरे मामले में देखा जाए तो स्थानीय विधायक भी इस बात से रंजीत सिंग के नाम से सहमत दिखे क्योंकि आज भी देखा जाए तो स्थानीय स्तर पर रंजीत सिंग के पास ही जमीनी स्तर में टीम के साथ भाजपा के स्थानीय नेता खड़ा दिखता है
कल जब सारणी के परिणाम आये तो भाजपा ने सभी विपक्षो को धूल चटाते हुए बहुमत हासिल कर लिया ओर परिणाम के बाद सभी पार्षद भाजपा नेता रंजीत सिंग के साथ खड़े होकर अपनी जीत का श्रेय देते नजर आए
कल आये चुनाव परिणामों में देखा जाए तो आश्चर्यजनक रूप से भाजपा के मण्डल अध्यक्ष की धर्मपत्नी के साथ साथ प्रतिपक्ष के नेता संजय अग्रवाल,शिबू सिंग,परमेश्वर नागले,जैसे भाजपा के प्रमुख चेहरे चुनाव हार गए
अब चुनाव परिणाम आने का बाद चौक चौराहे में चर्चा का बाजार गर्म है लेकिन एक बार फिर डॉ योगेश पण्डागरे,और रंजीत सिंग की जोड़ी ने अपनी काबिलियत दिखाकर एक बार फिर खुद की पकड़ का एहसास करा दिया है

Get real time updates directly on you device, subscribe now.