महाविद्यालय द्वारा कराया गया औद्योगिक भ्रमण

* शासकीय महाविद्यालय सारणी में आज स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के योजना क्रमांक 6915 के अंतर्गत सतपुड़ा पावर प्लांट सारणी का विद्यार्थियों को भ्रमण कराया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमिला वाधवा ने स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी श्री प्रदीप पंद्राम,श्री उत्तम साहू, श्रीमती दीपिका सोनी ,श्रीमती निकिता सोनी के संरक्षण में विद्यार्थियों की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई प्रभारी डॉ रश्मि रजक, डॉ हरीश लोखंडे, डॉक्टर प्रताप सिंह राजपूत ,श्री दिनकर लिखित कर, श्रीमती ज्योति भावरा से श्रीमती संगीता उघड़े, श्रीमती कविता धोटे ,श्रीमती श्रद्धा वागादरे, श्रीमती लक्ष्मी नागले, डॉ रामचंद्र गुजरे, डॉक्टर पारसनाथ बेले ,डॉ राजेश हनोते, श्री शाहिद खान, श्री भीमराव भुरसे एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ प्रमिला वाधवा ने बताया कि, इस योजना के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय सारणी के विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास के लिए कृत संकल्पित है। सतपुड़ा पावर प्लांट सारणी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर श्री सुदीप तिवारी ने समस्त विद्यार्थियों को पावर प्लांट की जानकारियां बताते हुए बिजली निर्माण की समस्त प्रक्रिया से अवगत कराया ।इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी अपनी जिज्ञासाएं रखी। जिनका समाधान श्री सुदीप तिवारी ने किया तथा उनका साथ श्री विवेक यादव ने दिया। श्री प्रदीप पंद्राम ने बताया कि इस भ्रमण में 61 विद्यार्थियों ने बिजली निर्माण की प्रक्रिया को जाना तथा हमारे देश में उपलब्ध संसाधनों को बिना दुरुपयोग के बेहतर प्रयोग के बारे में जाना तथा बिजली के कम उपयोग के तरीके जाने।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.