मुफ्त अतिरिक्त राशन ,सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना तीन महीने के लिए और बढ़ाई

मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को इस साल अक्टूबर से दिसंबर तक और तीन महीने के लिए बढ़ाने को स्‍वीकृति दी है। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि इस पर अगले तीन महीनों में 44 हजार 762 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्‍होंने बताया कि इस दौरान एक सौ 22 लाख मीट्रिक टन अनाज वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार अब तक इस योजना के तहत लगभग तीन लाख 45 हजार करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है।
श्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि देशभर में इस योजना के लगभग 80 करोड़ लाभार्थी है। इसे कोविड के दौरान अप्रैल 2020 से लागू किया जा रहा है।
इस योजना के अंतर्गत प्रतिमाह प्रत्‍येक लाभार्थी को पांच किलोग्राम आनाज नि:शुल्‍क दिया जाता है।

सरकार ने तीन प्रमुख रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के भारतीय रेलवे के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। ये रेलवे स्टेशन हैं- नई दिल्ली , अहमदाबाद और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई । इस परियोजना पर लगभग दस हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि तीनों रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का काम दो से तीन साल में पूरा हो जाएगा।

रेल मंत्री ने बताया कि देश भर में 199 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का काम चल रहा है।  उन्होंने बताया कि इससे  विकास को बढ़ावा देगा। श्री वैष्णव ने कहा कि इससे 20 लाख से अधिक यात्रियों को फायदा होगा और निवेश के माध्यम से स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि इससे 35 हजार 744 नए रोजगार सृजित होंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.