लोगों के दिलों को छू गया इस महिला का उद्बोधन : वीडियो

अग्रसेन जयंती पर आयोजित मुख्य समारोह में बैतूल नगर परिषद की स्वच्छता एंबेसडर नेहा गर्ग और ज़ी टीवी के डांस इंडिया डांस कार्यक्रम में डीआईजी सुपर मॉम फर्स्ट रनर अप रही बैतूल की साधना मिश्रा भी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थी। इस अवसर पर साधना मिश्रा का उद्बोधन कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं के दिलों को भी छू गया और आज भी उनके उद्बोधन को लेकर महिला वर्ग में भी आपस में चर्चाएं होती हैं ।मुख्य कार्यक्रम में अपने संबोधन में नेहा गर्ग ने महिलाओं को स्वच्छता का संदेश दिया और बताया कि वेस्ट मटेरियल को भी फेंकने के बजाय उसका अन्य सामग्री के निर्माण में बेहतर उपयोग हो सकता है इसके ट्रिक उन्होंने महिलाओं को बताएं । साधना मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन में आपके अंदर जो कला है उसे पहचाने । अपने आप को पहचाने ।अपने आर्ट को पहचाने और उसे कभी भी मरने नहीं दे । जीवन में सुख और दुख दोनों आते हैं। कला से जुड़े होते हैं तो दुख के समय वह कला बहुत सपोर्ट करती है। दुख को डायवर्ट करने में और अपने आप को पॉजिटिव की तरफ ले जाने में बहुत सपोर्ट करती है। उन्होंने कहा कि अपने आप को पहचाने अपनी कला को पहचाने । साधना मिश्रा ने कहा कि जब आपके पास हर चीज उपस्थित होती है तो उस चीज की कोई वैल्यू नहीं होती। जब आपके पास कोई चीज नहीं होती तो उस चीज को पाने के लिए जिज्ञासा 4 गुना बढ़ जाती है ।संघर्ष को हमेशा अपने जीवन में जिंदा रखिए। वही संघर्ष आपको आगे लेकर जाएगा ।उन्होंने ज़ी टीवी डीआईडी सुपर मॉम की यात्रा को लेकर कहा कि उनकी यात्रा बेहतरीन रही । मेरे साथ टॉप 12 में 2 – 3 ऐसी प्रतियोगी रही जिन्होंने कभी प्रोफेशनल ट्रेनिंग नहीं ली थी। उनमें से मैं भी एक थी । जिले में डांस को लेकर इतनी बेहतर सुविधाएं नहीं है कि बड़े लेवल तक जाने लायक मार्गदर्शन मिल जाए । घोड़ाडोंगरी अग्रवाल समाज से मिले सपोर्ट के लिए उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.