स्व सुरक्षा निधी समिति की बैठक संपन्न

— स्व सुरक्षा निधी समिति सारनी द्वारा समिति के विस्तार के लिए एक बैठक संजय गांधी ताप विद्युत गृह के इरेकटर होस्टल में अतिरिक्त मुख्य अभियंता आनंद कुमार पहाड़ीया एवं के के बैरागी की उपस्थिति में संपनन हुई । जिसमें कंपनी के कार्मिकों की उपस्थिति उत्साह जनक रही। समिति के सचिव अंबादास सूने ने बताया कि समिति सोसायटी एक्ट के तहत पंजीकृत है ओर 1976 से कार्यरत है ।श्रीसिंगाजी ताप विद्युत गृह मे भी सुचारू रूप से कार्य कर रही है । मुख्यालय जबलपुर में भी समिति ने कार्य प्रारंभ कर दिया है । समिति वर्तमान में आकस्मिक निधन पर सदस्य के आश्रित परिवार को साठ हजार रुपये की आर्थिक सहायता देती है । सेवा निवृत्ति के बाद स्मृति चिन्ह एवं अभिनंदन पत्र से भी सम्मानित विशेष रूप से करती है । केंद्रीय कार्य समिति की बैठक के कार्मिकों के हित में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये हैं । आर्थिक सहायता मे वृद्धि करना, हास्पीटल मे भर्ती सदस्य आइ सी यू मे होने पर समिति द्वारा देय अधिकतम राशि का 80 प्रतिशत राशि अग्रिम बिना ब्याज के दी जाएगी। सभी ताप विद्युत गृहो मे सदस्यता अभियान चला कर सदस्यों की वृद्धि करना है ।इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता पहाड़ीया एवं बैरागी ने अपने विचार व्यक्त किये ओर समिति को सहयोग करने की बात की बात कही । बैरागी जी कहा 45 वर्ष से अधिक समय से समिति अच्छा कार्य कर रही है ।यही कारण है कि समिति का अस्तित्व आज सुरक्षित है । कार्यक्रम का कुशल संचालन पावर इंजीनियर एड एमपलाइज एसोसिएशन के रिजनल सेक्रेटरी प्रह्लाद सिंह कार्यपालन अभियंता भंडार एक ने किया । इस मौके पर अभियंता संघ के हरिमोहन कुशवाह , सुरेश मालवीय, परमिंदर शर्मा,गोविन्द राय पीया के रोशन कुमार, देवेन्द्र यादव ,तुलाराम चोरे,अमरजीत पटेल ,देवेन्द्र धाकड़,प्रमोद ठाकुर, नरेश कलाकार ओर चचाई में अखिलेश सिंह, रजनीश मिश्रा संयुक्त निदेशक वित्त एवं लेखा, मनीष दोलतानी , हिरेशमणी तिवारी सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.